Pakistan में आत्मघाती हमला,15 लोगों की मौत,9 आतंकवादी ढेर..

Mona Jha
By Mona Jha

Pakistan News : Pakistan से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया जिस दौरान दो स्थानीय नागरिकों और चार सरकारी अफसरों समेत करीब 15 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से Pakistan के लोगों में दहशत है।

इस बात की जानकारी पाकिस्तानी सेना इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस एजेंसी ने दी है। और इन्होनें कहा है कि- , ‘आत्मघाती हमलावरों सहित आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया है। जवाबी कार्रवाई में तीन आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम नौ आतंकी मारे गए हैं।”

Read more :Unnao में PHC के निर्माण में अनियमितता का आरोप, जांच के आदेश..

15 लोगों की मौत..

वहीं आईएसपीआर ने सोमवार रात से चार सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है,एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि – “आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बल तुरंत तैनात हो गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। इस बयान में कहा गया, ‘तीन आत्मघाती हमलावरों सहित नौ आतंकवादियों को मार दिया गया है, जबकि तीन घायल हुए हैं।’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि केंद्रीय माच जेल पर कम से कम 15 रॉकेट दागे गए है।

Read more :Munawar Farooqui का नाम एक बार फिर से विवाद में,जानें क्या है पूरा मामला..

“क्षेत्र में स्थिति काबू में..

बता दें कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि – “केंद्रीय माच जेल पर कम से कम 15 रॉकेट दागे गए। प्रतिबंधित अलगाववादी समूह ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए), मजीद समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। हमलों के बाद, सुरक्षा बलों और पहाड़ों में पीछे हटने की कोशिश कर रहे हमलावरों के बीच कई घंटे भारी गोलीबारी हुई। बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि- ” अंतिम निकासी अभियान अभी भी जारी है। अचकजई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘क्षेत्र में स्थिति काबू में है।’

Read more :Hamirpur में ध्वस्त स्वास्थ्य सेवाओं की भेंट चढा मासूम,परिजनों का हंगामा..

कई लोगों की हुई मौत..

आपको बता दें कि इससे पहले भी Pakistan के जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) की बलूचिस्तान में हुई रैली में एक धमाका हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। आत्मघाती हमले में हुआ ये धमाका सिबी शहर में जिन्ना रोड पर उस समय हुआ जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के ‘नेशनल असेंबली’ उम्मीदवार की एक चुनावी रैली वहां से गुजर रही थी।

Share This Article
Exit mobile version