राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी,प्रभु राम के अस्तित्व पर दिया कड़ा जवाब….

Mona Jha
By Mona Jha

Sudhanshu Trivedi : लोकसभा चुनाव में भगवान राम से जुड़े कई स्थानों पर बीजेपी को मिली हार पर विपक्ष अब सवाल खड़े कर रहा है जिसका जवाब राज्यसभा में आज बीजेपी के फायरब्रैंड नेता सुधांशु त्रिवेदी ने अपने अंदाज में विपक्ष को दिया.सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि,अयोध्या में हमें अपेक्षा अनुरुप सफलता नहीं मिली तो विरोधी चित्रकूट से लेकर रामेश्वरम तक राम से जुड़ी सीटें गिना रहे हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि,ये वो लोग हैं जो भगवान राम का अस्तित्व नहीं मानते थे क्या भगवान राम हमें चुनाव में हरवाने के लिए आए थे….लेकिन नहीं वे ऐसे लोगों के लिए अपना अस्तित्व मनवाने के लिए आए थे।

Read more :Jio के बाद Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका,बढ़ाई अपने प्लान्स की कीमत, यहां देखें नए रेट की लिस्ट

राज्यसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया.इस दौरान भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा,जब भारत की सांस्कृतिक चेतना की बात आती है तो हमारे मन में भव्य राम मंदिर की बात भी आती है.इस बार अयोध्या की लोकसभा सीट पर हमें सफलता नहीं मिली तो विपक्ष के चेहरों की चमक बढ़ गई.हमारे विरोधी बता रहे हैं कि,आप अयोध्या हार गए,बस्ती हार गए,प्रयागराज हार गए,चित्रकूट हार गए,नासिक,रामटेक और रामेश्वरम हार गए।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि,जो लोग पहले कहते थे राम हुए थे इसका सबूत दो…वो लोग आज उत्तर से लेकर दक्षिण तक राम से जुड़े सबूत दे रहे हैं.उत्तर प्रदेश में 30 साल पहले कांग्रेस,समाजवादी पार्टी और बसपा ने मिलकर सरकार बनाई थी तब एक नारा लगा था….मिले मुलायम कांशीराम,हवा में उड़ गए जय श्री राम.’हम तभी हवा में नहीं उड़े थे और कुछ समय बाद ही अपनी सरकार बना कर दिखा दी थी।

Read more :10 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या

अयोध्या में हार पर दिया कड़ा जवाब

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच सुधांशु त्रिवेदी ने चर्चा की शुरुआत की पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है वहीं दूसरी ओर फेल होने वाले थर्ड डिवीजन पास होने से खुश हैं…कांग्रेस पार्टी 99 को अपनी मंजिल समझकर बैठ गई है।जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,जिय तरह से यहां चुनाव हुए लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ये लोकतंत्र के लिए सुखद रहा…..अयोध्या में मिली हार को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा….चुनाव में हारना और जीतना हमारे लिए विषय नहीं है…2 सीट पर भी हम वैसे ही खड़े थे,जैसे आज हैं….हो सकता है तपस्या में कोई कमी रह गई हो।

संविधान के मामले पर सुधांशु त्रिवेदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर सवाल खड़े किए….उन्होंने कहा कि,इन लोगों ने अपनी सरकारों में संविधान के साथ क्या किया, सभी जानते हैं…उदाहरण देते हुए ‘इंदिरा इज इंडिया एंड इंडिया इज इंदिरा’ का नारा याद दिलाया उन्होंने आपातकाल में वैसा ही कदम इंदिरा की ओर से उठाए जाने के साथ संविधान के 39वें और 40वें संशोधन की याद भी दिलाई।

Share This Article
Exit mobile version