राज्यसभा में नजर आएंगी Sudha Murthy राष्ट्रपति मुर्मू ने किया मनोनीत,PM मोदी ने भी दी बधाई

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Sudha Murthy Nominated For Rajya Sabha: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज मशहूर बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किया है.जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी है और इसके लिए पीएम ने उन्हें बधाई दी है.पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि,ये नारी शक्ति का एक शक्तिशाली प्रमाण है।राज्यसभा के लिए नामित होने पर सुधा मूर्ति ने भी अपनी खुशी को जाहिर किया है,उन्होंने इसे महिला दिवस पर मिला सबसे बड़ा तोहफा बताया है.उन्होंने बताया कि,फिलहाल वो भारत मे नहीं हैं और पीएम मोदी के इस फैसले का आभार जताते हुए कहा कि,देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी है।

Read More: UP के रण में जानिए Agra का हाल,हाथ के दम पर चलेगी साइकिल या खिलेगा कमल?

पीएम मोदी ने दी इस बात की जानकारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए अपने अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करके सुधा मूर्ति के राज्यसभा के लिए मनोनीत होने की जानकारी दी.अपनी पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा,मुझे खुशी है कि,भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी का राज्यसभा के लिए नामांकन किया है।सामाजिक कार्य,परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है।राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है,जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है,उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

सुधा मूर्ति ने की संसद की खूबसूरती की सराहना

पिछले साल सुधा मूर्ति ने पहली बार संसद का दौरा किया था.इसमें उन्होंने पुराने और नये संसद भवन का जायजा लिया था.जिसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने संसद की खूबसूरती की सराहना करते हुए कहा था कि,ये बहुत सुंदर है.जिसका वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.मैं इसे लंबे समय से देखना चाहती थी और आज मेरा एक सपना सच होने जैसा था,ये सुंदर है,ये कला है,संस्कृति,भारतीय इतिहास…सब कुछ सुंदर है।

कौन हैं सुधा मूर्ति?

सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष होने के साथ ही साथ टीचर और लेखक भी हैं.उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. सुधा मूर्ति का जन्म 19 अगस्त 1950 को शिगांव में हुआ था.उन्होंने इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति से साल 1978 में शादी की,उनके दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटी अक्षरा मूर्ति है जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हंण और बेटे का नाम रोहन मूर्ति है.सुधा मूर्ति गेट्स फाउंडेशन की सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल पहल की सदस्य भी हैं.उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में मूर्ति क्लासिकल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया की स्थापना भी की है.2006 में सुधा मूर्ति को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया बाद में उन्हें तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

Read More: जश्न के माहौल में राजस्थान के Kota में पसरा मातम,करंट लगने से 14 बच्चों की हालत गंभीर

Share This Article
Exit mobile version