Success Story: किसान का बेटा बना डॉक्टर, कजाकिस्तान-कोटा यूनिवर्सिटी से किया MBBS

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

‘कहते है की किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात खुद आपसे उसको मिलने की साजिश में लग जाती है,’ लेकिन जरूरी तो नहीं की ये शिद्दत सिर्फ किसी से मोहबब्त के लिए ही हो…… कभी-कभी इसका संबंध आपके अपने करियर से भी होता है ऐसी ही साजिश उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निगोही के रहने वाले नईम के साथ हुईlइनके गांव में न किसी ने आज तक एमबीबीएस किया न ही पूरे परिवार में किसी ने मेडिकल की पढ़ाई की सोची पर होनी को तो कुछ और ही मंजूर था।किसान के घर में जन्मे पढ़ाई में सामान्य छात्र रहे नईम ने भी 12वीं करने तक डॉक्टरी के बारे में नहीं सोचा था लेकिन आज नईम कजाकिस्तान की कोक्शेताऊ यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर भारत में प्रैक्टिस लाइसेंस धारी प्रशिक्षु डॉक्टर बन चुके हैं।अगर आप भी 12वीं के बाद डॉक्टर बनना चाहते हैं नईम की तरह नीट परीक्षा में सफल नहीं हो सके तो आपको भी विदेश से एमबीबीएस करने के बारे में सोचना चाहिए।इससे आपका एक साल भी बर्बाद नहीं होगा और भारत से 70 प्रतिशत कम फीस में आपका एमबीबीएस भी पूरा हो जाएगा।

Read More:Stock Market में भारी गिरावट, ITC के शेयरों में तेजी, वहीं Bajaj Housing Finance के शेयरों में भारी गिरावट

जाने पूरी कहानी खुद उनकी जुबानी

एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉक्टर बने नईम ने बताया कि, किसान पिता शराफत अली के यहां मेरा जन्म हुआ। पढ़ाई में मैं ज्यादा होशियार नहीं रहा 12वीं की पढ़ाई के दौरान मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि,निगोही गांव का नईम कभी डॉक्टर भी बन सकेगा।12वीं के बाद जब साथी छात्र अलग-अलग स्ट्रीम चुन रहे थे तो कुछ लोग मेडिकल की पढ़ाई की भी बातें कर रहे थे।जिनके अभिभावकों का कहना था कि,मेडिकल की पढ़ाई तो बहुत महंगी होती है। साल भी कई लगते हैं और तकरीबन 1 करो़ड़ रुपया भी खर्च हो जाता है ऐसे में एक किसान परिवार का होने के नाते मैं ये सोच ही नहीं सका कि,घर में एमबीबीएस के लिए कैसे कहूं क्योंकि पारिवारिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि हम इतने सारे पैसे खर्च कर पाएं।

बार- बार हुए फेल

नईम ने बताया मैंने सीपीएमटी की परीक्षा दो बार दी लेकिन दोनों ही बार परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पाया सरकार ने तीसरे साल सीपीएमटी परीक्षा बदल कर उसका नाम नीट-यूजी रख दिया। इसके भी दो अटेम्ट दिये लेकिन सफल नही हो पाया। अब क्या विकल्प है। कैसे होगी एमबीबीएस? ये सवाल मेरे दिमाग में कौंधता रहा। तभी मुझे जानकारी हुई मेरा एक जानने वाला चीन पढ़ने गया है। उन्हीं से पता चला कि,भारत में दाखिला न मिले तो विदेश भी एक विकल्प हो सकता है क्योंकि नीट परीक्षा में कम्प्टीशन बहुत तगड़ा है।1 लाख मेडिकल सीटों के लिए हर साल परीक्षा में 22 से 24 कई लाख छात्र बैठते हैं जिनमें से कई लाखों छात्रों को तो देश में दाखिला भी नहीं मिल पाता।

विदेश में पहले चीन और यूक्रेन में किया आवेदन

नईम ने बताया मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी चीन गए दोस्त ने बताया कि,यहां दाखिला हो सकता है। मैंने आवेदन कर दिया फिर पता चला कि,भाषा का भी एग्जाम देना पड़ेगा जिसे पास किये बिना दाखिला नहीं मिलेगा तो इस तरह चीन का प्लान हमने ड्रॉप कर दिया।अब 2017 में अगली यूनिवर्सिटी मैंने तय की यूक्रेन की वहां आवेदन कर दिया लेकिन जब सारी जानकारी हुई तो पता चला कि,यहां 35 से 40 लाख के करीब फीस लग जाएगी तो बजट इतना था नहीं इसलिए यूक्रेन का भी प्लान छोड़ दिया।

कजाकिस्तान की कोटा यूनिवर्सिटी में 1.5 लाख प्रति सेमेस्टर फीस में मिला एडमिशन

फिर कहानी में ट्विस्ट आया जब मोक्ष से हमें पता चला कि,कजाकिस्तान से कम बजट में आप एमबीबीएस कर सकते हैं तो झट से हमने कजाकिस्तान की कोक्शेताऊ स्टेट यूनिवर्सिटी जो कि वहां की सरकारी मेडिकल यूनिवर्सिटी है उसमें 2018 में दाखिला ले लिया। यहां फीस काफी कम थी। एक सेमेस्टर का पूरा खर्चा करीब 1.5 लाख रुपये आ रहा था। जिसमें ट्यूशन फीस, रहने की हॉस्टल फीस, खाने की मेस फीस सब शामिल था। अगर आप भी एमबीबीएस करने के इच्छुक हैं तो मोक्ष के 1800-571-0202 नंबर पर कॉल कर कोक्शेताऊ यूनिवर्सिटी में अपनी सीट बुक कर सकते हैं।

तकरीबन 1 लाख प्रति वर्ष खर्च

इसके अलावा अगर साल में एक बार आपको घर आना है तो फ्लाइट का खर्चा जो लगे वो अलग से जोड़ लें। क्योंकि जून जुलाई में 3 महीने की छुट्टी हर साल विदेशी छात्रों को मिलती है। वहीं दिसम्बर में भी 15 दिन की छुट्टी मिलती है तो जिसका जैसा बजट है उस हिसाब से स्टूडेंट घर आते जाते हैं तो एमबीबीएस के 5 साल में हुए 10 सेमेस्टर, जिनकी कुल फीस लगी 15 लाख रुपये साथ ही हर साल घर आने-जाने के किराए पर तकरीबन 1 लाख प्रति वर्ष खर्च हुए। मैं हर साल सिर्फ जून में ही घर आया। इसके अलावा आपको अगर कुछ वहां से सामान लेकर आना है तो उसका खर्चा अलग जोड़ लें।

“ऐसा भी आया जब नहीं भर पाया फीस”

कोक्शेताऊ यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस के दौरान मां को ब्रेन हैमरेज हो गया। घर पर जो बजट था वो दवा में लग गया। मुझे फीस के लिए पैसे नहीं मिल पाए। जिस कारण मैंने अपनी फीस जमा नहीं कर पाई लेकिन यहां का स्टॉफ बहुत अच्छा है। मोक्ष टीम के तेजा सर ने मेरी पूरी मदद की। फीस का कुछ हिस्सा माफ कराया। एक साल बाद जब पैसे देने की स्थिति में मैं आया तब मैंने फीस अदा की।

भारत के बच्चों ने भी हासिल की डिग्री

2019-20 के अकादमिक सत्र में कोरोना महामारी आ गई। जिसके कारण तकरीबन एक से ढेढ़ साल मैं भारत में ही रहा। ऑनलाइन माध्यम से मैंने क्लासेज अटेंड की। इस दौरान एक निजी अस्पताल में मैंने डॉक्टरी के गुर भी सीखे, काम किया। वापस कजाकिस्तान पहुंचने पर बाकी सेमेस्टर पूरे किये और 2023 में हमें एमबीबीएस की डिग्री दे दी गई। मेरे बैच में भारत से 40 बच्चों ने कोक्शेताऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला कराया था। जिन्हें मेरे साथ ही डिग्री नवाजी गई।

भारत में प्रैक्टिस लाइसेंस कैसे किया क्वालीफाई

मेरा अगला लक्ष्य भारत में प्रैक्टिस लाइसेंसिंग एग्जाम को क्वालीफाई करना था। मैंने एमबीबीएस के दौरान भी लाइसेंसिंग एग्जाम Foreign Medical Graduate Examination (FMGE) की तैयारी की थी। तो भारत में आकर मैं शाहजहांपुर से दिल्ली आ गया। यहां जनवरी 2024 में मैंने एग्जिट एग्जाम की परीक्षा दी लेकिन तैयारी बेहतर न होने के कारण मैंने एग्जाम क्लीयर नहीं कर पाया। अब मेरा अगला पड़ाव था जुलाई 2024 काा एग्जाम। जुलाई में पूरी मेहनत से मैंने तैयारी की और एग्जाम दिया। लिहाजा मुझे सफलता मिल गई और भारत में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस भी। एफएमजीई पर नईम कहते हैं कि,जनवरी में जो एग्जाम होता है उसका पासिंग परसेंटेज 24 प्रतिशत के आसपास रहता है। वहीं जुलाई परीक्षा में पेपर कठिन होता जिसमें 12-14 प्रतिशत बच्चे ही सफल हो पाते हैं।

Read More:Haryana Election: कांग्रेस की सत्ता में वापसी के आसार, भूपेंद्र हुड्डा बोले-‘न मैं टायर्ड हूं, न रिटायर्ड’

क्यों चुनें भारत के छात्र कोक्शेताऊ को?

नईम ने आगे कहा कि,अगर भारत में कुछ ऐसे छात्र हैं जो एमबीबीएस करना चाहते हैं तो उन्हें कजाकिस्तान की कोक्शेताऊ यूनिवर्सिटी को जरूर चुनना चाहिेए। कम बजट होने के साथ-साथ यह यूनिवर्सिटी एग्जिट एग्जाम की तैयारी भी कराती है तो जो छात्र यहां से जाने की तैयारी में हैं उन्हें पहले वर्ष का बजट थोड़ा ज्यादा रखना चाहिए क्योंकि यहां से जब आप जाएंगे तो दस्तावेज वेरिफिकेशन होता है।आपके टिकट का खर्चा, वीजा,पहले सेमेस्टर की फीस, हॉस्टल, मेस का खर्चा इतना तो लेके जाना ही पड़ेगा।अगर आप पूरी जानकारी डिटेल में जानना चाहते हैं तो अभी सफलता मोक्ष काउंसलर से 1800-571-0202 पर बात करें।

एग्जिट एग्जाम के बाद एक साल की इंटर्नशिप

मौजूदा समय में नईम उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक निजी अस्पताल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। नईम का कहना है कि एग्जिट एग्जाम पास करने वाले युवाओें को सरकार एक साल की इंटर्नशिप का मौका देती है। जिसके लिए आवेदन निकलते हैं। सरकारी प्राइवेट अस्पताल दोनों जगह इंटर्नशिप करने का मौका होता है। इस वर्ष जो बच्चे एग्जिट एग्जाम में सफल हुए हैं उनकी मेडिकल इंटर्नशिप नवंबर-दिसम्बर 2024 से शुरू की जाने वाली है। एक साल की ये इंटर्नशिप पूरी करने के बाद प्रशिक्षित डॉक्टरों की अस्पतालों में नियुक्तियां हो जाती हैं। शुरूआत में जूनियर डॉक्टर पोस्ट पर नियुक्ति मिलती है

Share This Article
Exit mobile version