Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई दिनों से लगातार इंडो इस्लामिक चैप्टर के हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. आज छात्रों के द्वारा सड़कों पर उतरकर हाथों में तख्ती लिए फॉरेन लैंग्वेज डिपार्टमेंट से होते हुए बाबे सय्यद गेट तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाल छात्रों के द्वारा कुलपति के नाम 12 सूत्र एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जुड़ी हुई समस्याओं को लेकर मांग की गई है. वहीं छात्रों के द्वारा अलीगढ़ विश्वविद्यालय की छात्र यूनियन की भी मांग की गई है.
Read More: जमानत याचिका पर टली सुनवाई,बढ़ी मुश्किलें अब ED दायर करेगी केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट
मेडिकल से जुड़ी समस्याओं की बात कही
छात्रों ने मेडिकल से जुड़ी भी समस्याओं की भी बात कही है. मेडिकल के द्वारा गरीबों को मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. छात्रों के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी नहीं हुई तो एक बड़ा प्रदर्शन होगा. छात्रों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है जैसे कि क्लास 11वीं की प्रश्न में से इंडो इस्लामिक सब्जेक्ट्स हटा दिया गया है. यह एक बड़ी शरारत है यह हमारे इस्लाम का कल्चर है जिस तरीके से सर सैयद अहमद ने जो ख्वाब देखा था कि एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर आज उनका यह सपना टूटा हुआ नजर आ रहा है.
एएमयू छात्र जानिब हसन ने क्या कहा ?
इंडो इस्लामिक कल्चर इस्लाम की बुनियाद है जिसमें छात्रों को इस्लाम के बारे में बताया जाता है और मोहम्मद साहब की जीवन पर भी जानकारी दी जाती है. इस सब्जेक्ट को हटाकर कहीं ना कहीं इस्लाम के खिलाफ एक मुहिम चलाई जा रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर जल्द से जल्द इस सब्जेक्ट को जोड़ा नहीं गया तो एक बहुत बड़ा आंदोलन होगा जिसका जिम्मेदार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इंतजामिया होगा और एएमयू छात्र जानिब हसन के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हमारी एक यह भी मांग है जो कि मेडिकल कॉलेज में गरीब जनता को मिलने वाली फ्री सुविधा बंद हो गई हैं. उनको जल्द से चालू किया जाए जिससे कि सरकार के द्वारा मिलने वाली सुविधा जनता तक पहुंच सके और उन्हें उनका लाभ मिल सके.
विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने क्या कहा ?
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आज छात्रों के द्वारा कई मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है जो की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम है छात्रों के द्वारा कुछ खास मांगे इसमें रखी गई है जो कि जल्द से जल्द उन्हें पहुंचा दिया जाएगा एएमयू की सुरक्षा को लेकर प्रौक्टर वसीम अली के द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा एएमयू को एक अच्छी पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है और यहां पर आने वाले बाहरी तत्वों पर खास नजर रखी जा रही है और इस तरीके की घटना के अंजाम देने वालों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Read More: संदेशखाली मामले में रेप केस दर्ज कराने वाली 2 महिलाओं ने वापस लिया केस,BJP पर लगाया बड़ा आरोप