गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला , किया प्रदर्शन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • कॉलेज में छात्रों ने जड़ा ताला

बिहार (नालंदा): संवाददाता – अनिल शर्मा

नवादा। बिहार के नालंदा शहर के बुधौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने ताला जड़कर प्रदर्शन किया। बुधौल स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सभी साल के छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। जिससे पूरे कॉलेज के स्टाफ कई घंटों तक कॉलेज में बन्द रहे। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग में तालाबंदी कर कॉलेज

प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

Started protesting against the administration.

इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी लगाकर प्रदर्शन किया। छात्रों का यह आरोप है कि कॉलेज में उन्हें अच्छा खाना नहीं मिलता है। खानों में शिकायत के बाद कीड़ा निकल रहा है। इसके अलावा कॉलेज में कई ऐसे समस्याएं हैं। जिसका आज तक निराकरण नहीं किया गया है। कॉलेज प्रबंधन से कई बार उन शिकायतों को दूर करने का आग्रह किया गया। मगर कॉलेज प्रबंधन का कोई भी सदस्य एक भी शिकायत को सुना नहीं ।

वाई- फाई व लाइब्रेरी मे किताबें उपलब्ध नही

कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा अभी तक नहीं लगी है। इसके अलावा लाइब्रेरी में समुचित किताब नहीं है। जिससे छात्र अपनी पढ़ाई कर सके। खेलने को समुचित खेल ग्राउंड नहीं है। कॉलेज में लाइट कट जाने के बाद उन्हें बगैर लाइट के ही में रहना पड़ता है। कॉलेज के प्रिंसिपल विनय कुमार चौधरी का कहना है कि उन्हें लिखित तौर पर एक भी शिकायत नहीं मिली है।

Wi-fi and books are not available in the library

छात्रों की समस्याओं को कई बार सुना गया है मगर छात्र उग्र हो जाते हैं। मेस की जो समस्या है उसके ऊपर भी छात्र एवं छात्राओं से चर्चा की गई। अगर वह अपने स्तर से मेस को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए भी वह राजी हैं। फिलहाल छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ लगातार उग्र हैं और मांग पूरा होने तक आंदोलन करने की बात कही।

Share This Article
Exit mobile version