अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके, सुनामी का अलर्ट जारी…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

Input : Mayuri

अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया है। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 7.3 रही, ये झटके इतने तेज थे कि इनके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। झटकों के कारण भयानक तबाही की आशंका जताई गई है। हालांकि अभी भूकंप से होने वाले नुकसान के बारे में सही जानकारी सामने नहीं आई है।

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके बाद से दहशत का माहौल है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था। अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि अलास्का प्रायद्वीप, अलेउतियन द्वीप और कुक इनलेट इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।

पहले भी आया था हल्का भूकंप…

दो सप्ताह पहले भी एंकरेज, अलास्का में हल्का भूकंप आया था। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र शहर से लगभग 12 मील दक्षिण में रहा था। यूएसजीएस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चला है, कि भूकंप 17.5 मील की गहराई पर आया था। बता दें कि अलास्का पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर में आता है, जिसे सीस्मिक ऐक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है। ऐसे में यहां भूकंप का खतरा बना रहता है।

1964 में आया था भूकंप…

बताते चलें कि 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसे उत्तरी अमेरिका में आया अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप माना जाता है। तब भूकंप और सुनामी के कारण 250 से अधिक लोग मारे गए थे। भीषण भूकंप को देखते हुए लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।

Share This Article
Exit mobile version