देशभर में “हिट एंड रन” कानून को लेकर हड़ताल जारी,इन जगहों पर दिखा इसका असर..

Mona Jha
By Mona Jha

Hit and-Run : सड़क दुर्घटना को काबू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लिए गए हिट एंड रन को लेकर नए कानून का पूरे देश भर में ट्रक और बस के ड्राइवर विरोध कर रहे हैं। इसका असर पूरे देश में देखने को मिला रहा है। चालकों ने चक्का चाम कर दिया है,जिस वजह से आने जाने वाले लोग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि चालकों का कहना है कि – ये कानून गलत है और इसे वापस लेना चाहिए, इसी मांग को लेकर मुंबई, इंदौर से लेकर दिल्ली-हरियाणा, यूपी समेत कई जगहों पर ट्रक चालकों ने अपने-अपने ट्रक सड़कों पर खड़ा कर जाम लगा दिया है।

Read more : सदर पुलिस की विशेष छापेमारी में लूटे गए लैपटॉप के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार..

कई जगहों पर विरोध का असर..

वहीं इस विरोध का असर कई जगहों पर दिखने लगा है, सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, एमपी, राजस्थान और महाराष्ट्र , बिहार, यूपी में कई जगहों पर हड़ताल का असर दिखने लगा है, इन राज्यों की कई सड़कों पर हड़ताल की वजह से लंबा जाम लगा है, मध्य प्रदेश के देवास जिले में बस और ट्रक ड्राइवरों शहर में कई रास्ते बंद करने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं पुलिस-प्रशासन के समझाने के बावजूद ड्राइवर्स का प्रदर्शन लगतार जारी है, पन्ना में बस और ट्रक ड्राइवरों ने नेशनल हाईवे-39 पर चक्काजाम किया गया है। बस ड्राइवर्स की हड़ताल से यात्री भी परेशान हो रहे है।

Read more : नए साल में पुलिस ने दिया तोहफा,खोजे 80 लाख के 501 मोबाइल..

बिहार में भी दिखा इसका असर..

क्योंकि बस ऑपरेटरों ने इस कानून के विरोध हड़ताल शुरू कर दिया, इसका नजारा उतर बिहार के सबसे बड़े बस अड्डे मुजफ्फरपुर के बैरिया बस स्टैंड की है जहाँ सभी बसे खड़ी कर बस ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए है।बस चालकों का कहना है कि नए कानून को सरकार वापस नही लेती है तो आगे इस हड़ताल को अनिश्चित कालीन किया जाएगा।

Read more : सदर पुलिस की विशेष छापेमारी में लूटे गए लैपटॉप के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार..

क्या है हिट एंड रन कानून..

हिट एंड रन केस को लेकर पहले से कानून है लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है। अभी तक हिट एंड रन में ड्राइवर की थाने से जमानत हो जाती है लेकिन हिट एंड रन कानुन में वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाया जाएगा, वहीं इस कानून के लागू होने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है

Share This Article
Exit mobile version