दिल्ली पुलिस की सख्ती!CP में मनाने पहुंचे नए साल का जश्न तो हो सकती है परेशानी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Delhi Police: साल 2023 के जाने और 2024 के स्वागत में केवल 2 दिन शेष बचे हैं ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से अभी से तैयारियां तेज कर दी गई है.हर साल की तरह इस साल भी नव वर्ष का स्वागत करने के लिए होटलों,क्लबों और रेस्तरां आदि में लोगों की भारी भीड़ जुटने की आशंका है जिसके लिए लोगों ने कई तरह की तैयारियां पहले से कर रखी हैं।

read more: सपा ने UP की वीआईपी सीटों के लिए तय किए उम्मीदवार…चंद्रशेखर आजाद को समर्थन की बात

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर No Exit

इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली का सबसे पॉश एरिया माना जाने वाला कनॉट प्लेस को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने खास जानकारी लोगों के बीच शेयर की है.ये जानकारी आपके मतलब की है अगर आप भी नए साल की पार्टी करने के लिए पहले से दिल्ली के कनॉट प्लेस जाने का प्लान बना चुके हैं.दिल्ली मेट्रो ने 31 दिसंबर को मेट्रो से जुड़ी अहम जानकारी लोगों के साथ शेयर की है और बताया है कि,नए साल की पूर्व संध्या पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी अगर आप मेट्रो में सफर करते हैं तो मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

9 बजे के बाद नहीं मिलेगी बाहर जाने की अनुमति

आपको बता दें कि,राजधानी में मेट्रो को संचालित करने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि,31 दिसबंर को रात 9 बजे के बाद राजीव चौक से यात्रियों को एग्जिट करने की अनुमति नहीं होगी…हालांकि राजीव चौक पर सामान्य दिनों की तरह यात्रियों को एंट्री मिलती रहेगी.डीएमआरसी ने कहा कि,पुलिस अधिकारियों की ओर से सलाह दी गई है नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी.यात्रियों से अनुरोध है कि,वे इसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं बाकि मेट्रो नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमति समय सारिणी के अनुसार उपलब्ध रहेंगी।

read more: मध्य प्रदेश में हुक्का पीने वालों को लगा बड़ा झटका,राज्य सरकार ने हुक्का बार पर लगाया बैन

भीड़-भाड़ वाले स्थानों को किया चिन्हित

माना जा रहा है कि,हर साल नए साल के मौके पर दिल्ली के कनॉट प्लेस में तादाद से ज्यादा भीड़ जुटती है.ये दिल्ली का सबसे व्यस्त एरिया है.यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की हर वक्त पैनी नजर रहती है वहीं जब नए साल की पूर्व संध्या पर लोग यहां जश्न मनाने के लिए जुटेंगे तो भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तरह की तैयारियां कर रखी हैं।दिल्ली यातायात पुलिस नववर्ष की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अकुंश लगाने के लिए 250 दलों को तैनात करेगी.

अधिकारियों ने बताया कि नये साल की पूर्व संध्या पर कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, हौज खास, साउथ एक्सटेंशन और भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर पुलिस अतिरिक्त निगरानी रखेगी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कनॉट प्लेट, लाजपत नगर, सेंट्रल मार्केट, ग्रेटर कैलाश के एम. और एन. ब्लॉक, क्राउन प्लाजा होटल नेहरू प्लेस, डिफेंस कॉलोनी क्लब, आईएनए मार्केट, साउथ एक्सटेंशन मार्केट, हौज खास गांव, कुतुब मीनार, द्वारका में वेगास मॉल, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, हडसन लेन पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है।

read more: मध्य प्रदेश में हुक्का पीने वालों को लगा बड़ा झटका,राज्य सरकार ने हुक्का बार पर लगाया बैन

Share This Article
Exit mobile version