बकरीद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन से की जाएगी निगरानी

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
बकरीद

लखनऊ संवाददाता- विभांशु मणि त्रिपाठी
Bakrid: देशभर में कल बकरीद का त्यौहार मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तैयारियों को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि वाज में कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी ना दी जाए और साथ ही कुर्बानी के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। सीएम ने कल एक बैठक करके त्योहारों के दौरान शरारती तत्वों के साथ कैसे कड़ाई से निपटे इसको लेकर दिशा निर्देश दिए।

साथ ही कावर यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद बिक्री ना हो इसको लेकर भी निर्देश दिए साथ ही भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी मोहसिन रजा का भी बयान आया जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धर्मगुरु मुख्यमंत्री के सम्मान को संज्ञान में लें और कहीं में खुले में कोई जानवर नहीं काटा जाए और प्रतिबंधित जानू पर सरकार की एडवाइजरी का ख्याल रखें।

बकरीद के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूर्ण

वहीं राजधानी लखनऊ में बकरीद के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने कहा जनपद लखनऊ में बकरी ईद की नवाज लगभग 94 ईदगाह हो और 10 मस्जिदों में पढ़ी जाएगी इसकी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। ट्रैफिक प्लान भी निर्धारित किए जा चुके हैं, मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा चुका है।

फोर्स डेप्लोमेंट की अगर बात करें तो जनपद की सिविल फोर्स लगभग 7 से 8 हजार त्यौहार के लिए डिप्लॉय किया गया है। मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है जो पूरी कर ली गई है इसके अलावा दो एडिशनल एसपी 5 डिप्टी एसपी को डिप्लॉय किया गया है। पीएससी की 12 कंपनियों को अतिरिक्त कमान दी गई है। पश्चिमी जोन संवेदनशील होता है इस कारण से अतिरिक्त फोर्स देते हुए ड्रोन भी दिए गए हैं जिससे निगरानी रखा जा सके।

15 दिन पूर्व से ही पीस कमेटी की हुई बैठक

इसके अलावा साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिया जा चुका है। विगत 15 दिन पूर्व से ही पीस कमेटी की बैठक भी हुई है और धर्मगुरुओं से वार्ता भी पूरी हो चुकी है, सड़क आदि पर नवाज अदा न करने को लेकर आग्रह भी किया जा चुका है ईदगाह के मौलाना रशीद फिरंगी महली का भी धन्यवाद करते हैं इनके द्वारा अपील जारी की गई है जिसमें 15 मिनट पूर्व नवाज से पहले पहुंचने को लेकर निर्देश भी जारी किया गया है और सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर भी उनकी तरफ से कहा जा चुका है साथ ही कुर्बानी को लेकर निर्देश दिया जा चुका है कि किसी की भावना को ठेस ना पहुंचे।

Share This Article
Exit mobile version