जनता दर्शन में सीएम योगी के दिखे सख्त तेवर, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जनता दर्शन

Yogi Adityanath Janata Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में लोगो की समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर को निर्देशित किया कि सभी विभागों की जनता से मिलने के लिए समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली तो होगी कार्यवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्या के समाधान में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि अगर वह नहीं सुधरे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को समय से अपने ऑफिस पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए है। प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण करने को कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यह सख्त तेवर मंगलवार को अपने सरकारी आवास (लखनऊ) पर जनता दर्शन के दौरान देखने को मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सौ से अधिक लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डीजीपी विजय कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश , समय से पहुंचे ऑफिस

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को कड़े निर्देश दिया कि सभी विभागों में जनता से मिलने के समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही बरती जाएगी। अगर कोई अधिकारी किसी आवश्यक कार्य से ऑफिस नही उपस्थित है। तो वह अपने अधीनस्थ को यह जिम्मेदारी सौपें। जिससे प्राथमिकता के आधार पर प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान हो सके।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित डीजीपी विजय कुमार को आदेश दिया कि पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगो के मामलों को लटकाया न जाए, उसे समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाए। फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद उनका निस्तारण किया जाए। उनको समस्याओं को लेकर किसी तरह की कोई हीलाहवाली नही बरती जाएगी। वहीं इन मामलों को ज्यादा से ज्यादा थाने स्तर पर ही निपटाया जाए , ताकि जनता में पुलिस का इकबाल और मजबूत हो सके।

Read more: नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता पर महिलाओं को लेकर साधा निशाना…

जनता दर्शन मे अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद के आए मामलें

Illegal possession, mutual property dispute, cases of mutual dispute came in public view

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में सबसे ज्यादा मामले अवैध कब्जे, आपसी संपत्ति विवाद, आपसी विवाद और इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार को लेकर आए। सीएम योगी ने जनता दर्शन में आए सभी फरियादियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार के पास इलाज के लिए पैसे की कोई कमी नही है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जरुरतमंद मरीजों का इलाज पैसों के अभाव के कारण नही रुकेगा। उन्होंने फरियादियों के प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज से जुड़े एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन को उपलब्ध कराया जाए।

पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाएं अधिकारी

इसके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक भरोसा देते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Share This Article
Exit mobile version