Stree 2 Box office collection Day 5: राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) इस समय खूब तहलका मचा रही है. फिल्म रिलीज के दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है. 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आई यह फिल्म अब एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. ‘स्त्री 2’ ने अपने प्रतिद्वंद्वी फिल्मों को पहले ही दिन मात दे दी थी, और इसकी सफलता में कोई संदेह नहीं है.
कमाई का सिलसिला लगातार जारी

बताते चले कि फिल्म की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. रक्षाबंधन के मौके पर भी दर्शकों ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया. त्यौहार का यह अवसर फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि, मंडे टेस्ट में फिल्म की कमाई में कुछ कमी देखने को मिली है. चार दिनों के कलेक्शन के बाद, फिल्म के मंडे कलेक्शन में गिरावट आई है.
50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई

ओपनिंग डे पर ही ‘स्त्री 2’ (Stree 2) ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, और रविवार को चौथे दिन भी फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे. सोमवार तक, फिल्म का कुल कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दोपहर 3 बजे तक फिल्म ने 9.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अब तक, फिल्म का कुल कलेक्शन 201.22 करोड़ रुपये हो चुका है. यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म फाइनल आंकड़ों के अनुसार मंडे को कितनी और कमाई कर पाती है.
Read More: ‘Mamata Banerjee को गोली मारो’ पोस्ट पर फंसी छात्रा को Kolkata पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिलीज के बाद से फिल्म की कमाई

- 15 अगस्त को रिलीज के दिन, ‘स्त्री 2’ ने 51.8 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
- प्रीव्यू से भी फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे पहले दिन की कुल कमाई 60.1 करोड़ रुपये हो गई थी.
- दूसरे दिन, यानी 16 अगस्त (शुक्रवार) को ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 31.4 करोड़ रुपये की कमाई की.
- तीसरे दिन, यानी 17 अगस्त (शनिवार) को फिल्म ने शुक्रवार से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 43.85 करोड़ रुपये की कमाई की.
- संडे टेस्ट में ‘स्त्री 2’ ने शानदार प्रदर्शन किया और चौथे दिन 55.9 करोड़ रुपये का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया.
इस प्रकार, फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और अपने जबरदस्त कलेक्शन के चलते दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.