आवारा सांड ने किसान को पटक- पटक कर मार डाला…

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मैनपुरी संवाददाता- अमर जीत सिंह

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र के गांव में उस समय कोहराम मच गया जिस समय खेतों की रखवाली करने गए किसान को सांड ने जोरदार हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी मिलते ही परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आकस्मिक हुई मौत से किसान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Read more: देव साहब के 100 वीं जयंती पर PM मोदी ने कुछ इस तरह किया याद..

आवारा सांड उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला

मामला किशनी थाना क्षेत्र के गांव सिंगपुर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी 55 वर्षीय किसान गुरु प्रसाद पुत्र स्वर्गीय हरिराम बीते शाम लगभग 5 बजे अपने घर से अपने खेतों पर आवारा जानवरों से फसलों की रखवाली करने के लिए गए थे। तभी अचानक आए आवारा सांड उनके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

जानकारी मिलते ही परिजन खेतों पर पहुंच गए जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें किशनी सरकारी अस्पताल लेकर दौड़े।जहां उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी श्रीदेवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया

आपको बता दे कि मामले पर किशनी थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया मृतक की पत्नी ने आवारा सांड के हमले से उसके पति की मौत हो जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। शव का पंचायत नामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version