Mathura Pradeep Mishra And Premandand Update News:कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी पर की गई टिप्पणी के बाद ब्रज में संत समाज में आक्रोश उत्पन्न हुआ था। इस घटना के बाद संत प्रेमानंद ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी। जिसके बाद वह माफी मांगने के लिए आज बरसाना के श्री राधारानी मंदिर पहुंचे। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर में राधारानी के सामने दंडवत होकर नाक रगड़कर माफी मांगी।
माफी मांगने के बाद उन्होंने श्री राधारानी को अपनी ईष्ट बताया है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।वहीं माफी मांगने के बाद उन्होंने कहा कि मैं ब्रजवासियों के प्रेम के कारण यहां पहुंचा हूं।
Read more :अयोध्या में बारिश ने खोली विकास की पोल,रामपथ समेत कई सड़कें धंसी,3 अफसर सस्पेंड
“मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं”
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा- “मेरी वाणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से क्षमा चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सभा से निवेदन है कि कोई किसी को अपशब्द नहीं कहे केवल राधे-राधे और महादेव कहें। आपको बता दें कि राधारानी विवाद पर मथुरा महापंचायत में संतों ने पंडित प्रदीप मिश्रा से माफी मांगने की बात कही थी। पंचायत ने कहा था कि वह चार दिन में बरसाना आकर माफी मांगे लें। संतों ने कहा था कि हम बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करा रहे हैं लेकिन अगर प्रदीप मिश्रा ने चार दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
Read more :Nepal में भारी बारिश ने मचाई तबाही लैंडस्लाइड और बाढ़ से हुई 7 लोगों की मौत
क्या कहा था प्रेमानंद ने?
प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वह कह रहे थे कि ऐसे लोगों से भागवत कथा नहीं सुननी चाहिए। इससे नरक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि जिनकी वाणी से प्रभु की यश की बात सुनने को मिले, उन्हीं से कथा श्रवण करें। बिना जानें ब्रह्म तत्व के बारे में न बोले। भोली भाली किशोरी के बारे में ऐसी बात न करें। तुम्हारा सर्वनाश हो जाएगा। श्रीजी के बारे में होश में बोलना। तुम्हारा राधा को अभी जानते कहां हो।
Read more :दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, संजय झा बने कार्यकारी अध्यक्ष
संतों ने मामले में कड़ी नाराजगी
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से राधारानी के खिलाफ बयान देकर पंडित प्रदीप मिश्रा विवादों में चल रहे थे। इसके बाद संतों ने मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा था कि प्रदीप मिश्रा नाक रगड़कर माफी मांगें। उन्हें अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद शनिवार को ब्रज के साधु संतों का प्रतिनिधिमंडल मथुरा एसएसपी से मिला था।1 घंटे की वार्ता के बाद प्रतिनिधिमंडल को एफआईआर दर्ज करने की सहमति देकर वासप भेजा गया था। इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधारानी के मंदिर में माफी मांगी।