West Bengal: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई. जिले के कुछ हिस्सों में अचानत से आए तूफान की चपेट में आने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल है, जिन्हें अस्पताल में भ्रती कराया गया है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चक्रवात प्रभावित लोगों से मुलाकात की है. तूफान की तीव्रता इतना तेज थी कि कई पेड़ उखड़कर गिर गए,इसके साथ ही खरी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इस घटना पर सीएम ममता ने मृतकों के लिए मुआवजे और घायलों को पूरी मदद और सहयोग देने की घोषणा की है.पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
read more: TMC नेता के बिगड़े बोल,पीएम मोदी की जाति को लेकर दिया बयान बयान
कहां-कहां दिखा तूफान का असर ?
तूफान का असर गुवाहाटी में स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी देखने को मिला है. एयरपोर्ट पर पानी भर गया है. एयरपोर्ट के अंदर पानी भरने से वहां दीवारों, छतों को काफी भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश और तूफान के कारण पेड़ उखड़ने से टर्मिनल तक लोगों और ईंधन की आपूर्ति में बाधा आई. कई उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा. बारिश और तूफान को लेकर सीएम ममता ने कहा कि बचाव और राहत कार्य जारी हैं. बचाव और राहत कार्य के लिए नागरिक प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात किया गया है. सीएम ममता ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
आपको बता दे कि मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. अलीपुर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. बता दे कि बंगाल के मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. कभी तूफान तो कभी बीरिश का कहर देखने को मिल रहा है.
सीएम ममता ने मुआवजे की घोषणा की
इस घटना को लेकर ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं से जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में भारी आपदा आई. इस आपदा में कुछ लोगों की जान चली गई, कई घायल हो गए. घर को क्षति पहुंची, पेड़ और बिजली के खंभे आदि उखड़ गए.
जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत पहुँचाने का काम चल रहा है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार और एमसीसी का पालन करते हुए मुआवजा देगा. मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हूं और मुझे यकीन है कि जिला प्रशासन बचाव और राहत प्रदान करने के लिए सभी उपाय करना जारी रखेगा.
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दुख
इस घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैंने अधिकारियों से बात की और उनसे बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत पहुँचाने की अपील की.
read more: दो हफ्ते में सात मौतों से गांव में खौफ का मंजर,दहशत के साये में ग्रामीण जीने को मजबूर