कहीं आंधी कहीं बारिश,यूपी में लू का कहर…जानें देशभर के मौसम का हाल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update: देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इस समय मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों में देश भर में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. पहले के मुकाबले इन दिनों में गर्मी का कहर थोड़ा सा कम देखने को मिल रहा है. अगर आज की बात करें तो पहाड़ों पर बहुत ही सुहाना मौसम है.दिल्ली-एनसीआर में सूरज की तेजी में कुछ कमी आई है और मानसून अपनी रफ्तार में आगे की ओर बढ रहा है. यूपी समेत देश के कुछ राज्यों में हीटवेव का कहर जारी है.

Read More: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक Ramoji Rao  ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

दिल्ली में कैसा रहेगा मौमस ?

बताते चले कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में 5 मई से हर शाम आंधी-तूफान और बारिश देखी जा रही है. जिससे रात से सुबह तक हवाएं कुछ ठंडी हो जाती हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी चलने या गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि, अगले हफ्ते से दिल्ली में एक बार फिर हीटवेव की वापसी के आसार हैं.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम ?

यूपी के मौसम की बात करें तो आज यहां मौसम शुष्क रहने की संभावना है. यूपी के अलग-अलग इलाकों में आज लू चलने की संभावना है. यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, नथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरेया, जालौन, हरीमपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई इलाकों में येलो अलर्ट भी जारी है.

Read More: Kangana को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी को विशाल ददलानी ने की जॉब ऑफर,सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

इन स्थानों पर लू की स्थिति बहुत संभावित

आपको बता दे कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर भी लू की स्थिति बहुत संभावित है. पंजाब, हरियाणा, बिहार के अलग-अलग इलाकों में भी गर्म हवाएं चल सकती हैं. वहीं देशभर के कई इलाकों में आज बारिश की भी संभावना है.

इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना

वहीं स्काईमेट के कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. विदर्भ, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

ओडिशा, दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान और बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों, पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश संभव है. बता दें कि महाराष्ट्र और गोवा में मानसून पहुंच चुका है और इसके आगे बढ़ने के लिए अगले 4 दिन काफी अनुकूल हैं. मुंबई में 9-10 जून के आसपास मानसून आने की उम्मीद है.

Read More: Narendra Modi कल तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाई दही-चीनी

Share This Article
Exit mobile version