बिहार में आंधी-पानी ने ढाया कहर,5 की मौत फसलों को भी पहुंचा नुकसान

Mona Jha
By Mona Jha
बिहार में आंधी-तूफान से 5 की मौत

Seven Phase Election: देश भर में 57 लोकसभा सीटों पर इस समय हो रहे मतदान में भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है.उत्तर भारत से लेकर देश की राजधानी दिल्ली और बिहार में गर्मी से सभी लोग परेशान हैं.वहीं इस बीच बिहार के कुछ हिस्सों में भारी गर्मी के साथ ही आंधी-बारिश ने तबाही मचा दी है.आंधी-बारिश की वजह से बिहार में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है।आंधी-बारिश की वजह से बिहार में कई जगह बड़े-बड़े पेड़ गिर गए और झोपड़ियां भी उड़ गईं.आंधी की वजह से बिहार में आम और लीची की फसलों को भी नुकसान हुआ है.बिहार के पिपरासी थाना क्षेत्र की मुड़ाडीह पंचायत में आंधी से पानी की टंकी भी गिर गई।

Read More:अंतिम चरण पर वोटिंग जारी,बोले PM मोदी- लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाएं

आंधी-तूफान से 5 लोगों की मौत

बिहार के कुछ क्षेत्रों में गुरुवार रात को आंधी और पानी ने जमकर तबाही मचाई जिससे 5 लोगों को मौत हो गई.हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिसमें एक व्यक्ति की मौत उसके ऊपर ठिनका गिरने के कारण हुई है.आंधी-बारिश में 250 से अधिक पोल और दर्जनों पेड़ भी गिर गए.कई झोपड़ियां भी उड़ गईं और आम और लीची की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

Read More:BJP के स्टार प्रचारक UP के सीएम ने देशभर में बनाया माहौल,65 दिनों में की 200 से ज्यादा जनसभाएं

इन सब घटनाओ के बीच बिहार में पश्चिमी चंपारण के पिपरासी थाना क्षेत्र की मुड़ाडीह पंचायत में आंधी से पानी की टंकी भी गिर गई.इस हादसे में 19 वर्षीय अंगिरा कुमारी और उसकी छोटी बहन संगीरा कुमारी दब गईं.अंगिरा की मृत्यु हादसा स्थल पर ही हो गई.बीडीओ ने टंकी की गुणवत्ता की जांच के निर्देश जारी किए हैं।

Read More:8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग शुरु , सुबह 9 बजे तक 11.31% हुआ मतदान

मधुबनी में बिजली गिरने से मौत

बिहार के मधुबनी जिले में लखनौर प्रखंड के गंगापुर भेलवा टोल में बिजली गिरने से 60 वर्षीय खुरखुर महतो की जान चली गई.60 वर्षीय व्यक्ति की मौत बिजली का खंभा गिरने के कारण हुई.पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र के पटजिलवा गांव में तेज आंधी से एक पेड़ झोपड़ी के ऊपर जा गिरा जिसके नीचे दबकर डेढ़ वर्षीय श्रुति कुमारी की मौत हो गई।मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र में झोपड़ी पर पेड़ गिरने से 55 वर्षीय हरि राय की मौत हो गई।ये घटना बिजली के वज्रपात के कारण हुई दरभंगा के सिंहवाड़ा में बिजली गिरने से भोगेंद्र पासवान जख्मी हो गए और उनकी भैंस की मौत हो गई.इसके अतिरिक्त भागलपुर के कटोरिया में भी वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए।

Share This Article
Exit mobile version