UP Police Constable Attack Video:उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां यूपी पुलिस में तैनात महिला सिपाही के साथ कुछ दबंगों ने बीच सड़क पर मारपीट कर उससे गाली-गलौज की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह पूरा मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ के बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और सड़क पर पटक-पटक कर पीटने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
महिला सिपाही के साथ दबंगों की मारपीट का वीडियो वायरल
मुरादाबाद के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक सवार युवक ने महिला सिपाही का रास्ता रोका उसके बाद महिला सिपाही के साथ युवक मारपीट करने लगा जब पीड़िता ने युवक की बाइक का नंबर नोट करना चाहा तभी उसके अन्य साथी भी वहां आ पहुंचे और मारपीट करने लगे इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों से भी दबंग युवकों ने मारपीट की महिला सिपाही ने सिविल लाइन थाने में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read more :UP News: 2027 के विधानसभा चुनाव पर BSP की नजरें, मायावती ने बुलाई अहम बैठक…नई रणनीति पर मंथन शुरू
मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही के साथ की मारपीट
पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस को दर्ज कराई तहरीर में बताया कि,सिविल लाइन थाने के चक्कर मिलक के पास वह किराए के मकान में रहती है जहां से दोपहर करीब 3 बजे वह अपने मकान मालिक के घर जा रही थी इतने में बीच रास्ते में एक बाइक यूपी 21 सीके 4698 सवार युवक ने पहले आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की इसके बाद अपनी बाइक बंद कर मुझसे स्टार्ट करने के लिए कहने लगा जब मैंने इसके लिए मना किया तो वो बाइक से उतरकर मारपीट करने लगा।
बीच-बचाव करने आए लोगों से भी दबंगों ने की मारपीट
युवक की मारपीट का जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसको जमीन पर गिरा दिया आसपास जो बीच-बचाव करने आए युवक ने उनके साथ भी मारपीट की।पीड़िता ने पुलिस के सामन दर्ज कराई शिकायत में बताया युवक ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की उसके साथ अन्य युवकों ने भी मारपीट की है।इस आधार पर पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी इरफान,सालिम,नईम और उसकी बहन समेत 4-5 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि,थाना सिविल लाइंस प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई है जिसमें महिला सिपाही जो मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात है उसने कुछ युवकों पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया महिला सिपाही की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।महिला कांस्टेबल का मेडिकल कराया गया है आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई है इसके अलावा अन्य 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।