फफूंद रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव आज से शुरू

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • शताब्दी एक्सप्रेस

उ0प्र0 (औरैया): संवाददाता- जाहिद अख्तर

Auraiya: औरैया जनपद वासियों को एक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिली है। दिल्ली हावड़ा रूट पर पड़ने वाली प्रमुख स्टेशनों में शुमार फफूंद स्टेशन पर अब दिल्ली से लखनऊ जाने वाली सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव आज से शुरू हो गया। जिसका शुभारंभ इटावा सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने किया। शताब्दी ट्रेन जैसे ही 10 बजकर 14 पर फफूंद स्टेशन पर आकर रूकी, वैसे ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

सुपरफास्ट ट्रेन का हुआ स्वागत

शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का लोगों ने भव्य स्वागत किया। सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि औरैया जनपद वासियों की काफी समय से फफूंद स्टेशन पर एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग थी और वह काफी समय से प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद रेल मंत्री अश्वनी ने शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के करो की मांग माली और आज से यह ट्रेन फफूंद स्टेशन पर रखेगी। जिससे आसपास के लोगों को दिल्ली और लखनऊ जाने में समय की बचत होगी।

Read more: महानायक को मिला विश्व कप 2023 का गोल्डन टिकट…

फफूंद स्टेशन पर रुकेगी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन

देश के नवरत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड और एनटीपीसी के भी बहुत सारे लोग दिल्ली और लखनऊ जाते है। और उन्हें इटावा जाकर इस ट्रेन को पकड़ना पड़ता था अब उन्हें यशोदा फफूंद स्टेशन पर ही मिलेगी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि वह अभी कुछ और ट्रेनों के ठहराव की लिए प्रयासरत है। कोरोना कल की बात फफूंद स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की संख्या कम हो गई थी।

जिसके बाद अब यह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ है तो लोगों को दिल्ली और लखनऊ जाने के लिए एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। जिससे यात्रियों को लाभ होगा और उनके समय की बचत भी होगी। फफूंद स्टेशन पर शताब्दी एक्सप्रेस 1 मिनट के लिए रुकेगी और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाया करेगी।

Share This Article
Exit mobile version