Stock Market Fall: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कुछ समय के लिए उत्साह देखने को मिला, लेकिन यह तेजी जल्द ही खत्म हो गई। बाजार खुले होते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक से ज्यादा उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया। हालांकि, यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं बनी और कुछ ही मिनटों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। बाजार के इस उतार-चढ़ाव के बीच प्रमुख कंपनियों के शेयरों में अस्थिरता देखी गई।
Read More: पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटीं, भारत के लिए क्या होगा अगला कदम?
शेयर बाजार में शुरुआती तेजी का जोश और फिर गिरावट

शेयर बाजार में सोमवार की सुबह ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई थी। सेंसेक्स 73,198.10 के पिछले बंद से 73,427.65 तक उछलने के बाद 400 अंक से ज्यादा बढ़कर 73,649 तक पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी ने भी अपने पिछले बंद 22,124.70 के मुकाबले तेजी के साथ 22,194.55 पर शुरुआत की और मिनटों में 130 अंक बढ़कर 22,261 तक पहुंचा गया। लेकिन, सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स 338 अंक टूटकर 73,859 के स्तर पर आ गया और निफ्टी भी 95 अंक गिरकर 22,030 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया।
गिरावट का असर: प्रमुख शेयरों में आई भारी गिरावट

शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद अचानक आई गिरावट ने कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों को लाल निशान में डाल दिया। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयर में 3.60% की गिरावट आई, वहीं रिलायंस (Reliance) के शेयर में 2.73%, बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर में 2.50% और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर में 2.50% की गिरावट देखी गई। इसके अलावा टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में 1.65%, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 1.63% की गिरावट आई। मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखी गई, जिसमें टाटा टेक (Tata Tech) के शेयर में 4.05%, कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers) में 3.54% और यूसीओ बैंक (UCO Bank) में 4.42% की गिरावट रही।
कुछ शेयरों में रही तेजी

हालांकि, शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। बीएसई लार्जकैप में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर में 3% की तेजी आई, जबकि जोमैटो (Zomato) के शेयर में 2% और इन्फोसिस (Infosys) के शेयर में 2% का उछाल रहा। मिडकैप में टाटा ग्रुप की कंपनी वोलाट्स (Voltas) के शेयर में 2.81% की बढ़त रही, जबकि ग्लैंड (Gland) के शेयर में 2.11% और गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर में 1.90% का उछाल आया।
स्मॉलकैप में बड़े उछाल के साथ कारोबार

स्मॉलकैप कंपनियों में भी कुछ सकारात्मक संकेत देखने को मिले। कॉफी डे (Coffeeday) के शेयर में 19.97% की जबरदस्त तेजी आई, जबकि एआईआईएल (AIIL) के शेयर में 8.61% और इंडोको (Indoco) के शेयर में 5.85% की बढ़त रही। इसके अलावा, आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) के शेयर में भी 4.34% की वृद्धि देखने को मिली।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को दिन की शुरुआत शानदार रही, लेकिन बाद में गिरावट ने कई निवेशकों को निराश किया। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच, निवेशकों को संयम रखने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इस तरह के उतार-चढ़ाव सामान्य होते हैं।