Stock Market: भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही है। इससे पहले ही इस हफ्ते निवेशकों के लाखों रुपए डुब चुके हैं जहां सेंसेक्स 4000 पॉइंट टूटा है।शेयर मार्केट (Stock Market) 82,133 से गिरकर 78,041 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी गिरकर 23,587 पर पहुंच गया है। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो यह 53,583 से गिरकर 50,759 पर पहुंच गई है। इसमें 2824 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। फेडरल रिजर्ब की पॉलिसी में बदलाव और एफआईआई की बिकवाली के चलते बाजार में लगातार गिरावट जारी है।
Read More: Share Market में 1300 अंको की भारी गिरावट दर्ज, डाउन होने के ये हैं 4 प्रमुख कारण….
शेयर बाजार में गिरावट का कारण?

बाजार के विशेषज्ञों की माने तो फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की पॉलिसी में बदलाव के कारण यूएस डॉलर में काफी तेजी आई और यह 2 साल के हाई पर पहुंच गया। जिसकी वजह से बॉन्ड और करेन्सी मार्केट में खरीदारी शुरू हो गई। इससे भारतीय बाजार में एफआईआई की बिकवाली देखने को मिली। जिससे घरेलू संस्थागत निवेशक (Domestic Institutional Investors) को निचले स्तरों पर खरीदारी करने का कॉन्फिडेंस नहीं आया.
DII बॉटम फिशिंग न कर पाने का कारण?

फेडरल रिजर्व पॉलिसी के बाद ग्लोबल मार्केट में डॉलर मजबूत हुआ है, जो बॉन्ड और करेंसी मार्केट में ताजा खरीदारी का कारण बना। कमजोर अर्निंग के बाद की अनिश्चितताओं के कारण DII उत्साहित नहीं दिखे। जिसकी वजह से एफआईआई अधिक घातक सिद्ध हुई। DII बजट 2025 के इंतजार में है। इसलिए उनके मूख खिलाड़ी बने रहने की संभावना है। रुपए में आई तेजी से गिरावट की वजह से मैक्रोइकोनॉमिक चिंताएं बढ़ती हैं और वीक अर्निंग को सीजन के बाद रिकवरी को लेकर अनिश्चितता बढ़ जाती है। जिसकी वजह से DII बॉटम फिशिंग नहीं कर पा रहे हैं।
सोमवार को बाजर के स्थिर रहने का अनुमान

बाजार के एक्सपर्ट की मानें तो सोमवार को शेयर बाजार स्थिर रह सकता है। निफ्टी 200 MMA के जोन से नीचे फिसल गया है, इसलिए अगला सपोर्ट हाल के स्विंग लो के आसपास देखा जा सकता है, जो 23,200 से 23,100 के करीब है। अगर यह टूटता है, तो निफ्टी के 22,800 के करीब पहुंचने की संभावना है। रेजिस्टेंस की बात करें तो यह 23,800 से 24,000 को एक इंटरमीडिएट हर्डल के रूम में देखा जा सकता है।