Stock Market Crash: सेंसोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, जिसका कारण कमजोर वैश्विक संकेत और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का असर था। शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में खुला और बाजार के विभिन्न सेक्टरों में बिकवाली का दबाव था। रियल्टी, मेटल, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और ऑटो सेक्टर में बिकवाली के चलते बाजार में गिरावट आई।
सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स 535.5 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,843.42 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 173.15 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,258.35 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कुल 532 शेयर हरे निशान में थे, जबकि 1,744 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
Read more : SEBI का बड़ा खुलासा, कैसे बनी पारेख की पत्नी उनके लिए अहम सबूत?
क्यों आई गिरावट?
बाजार के जानकारों के अनुसार, अमेरिका से प्राप्त रोजगार आंकड़ों का असर भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। दिसंबर में 2.56 लाख नौकरियां पैदा हुईं, जबकि अनुमान 1.65 लाख का था, जिससे यह संकेत मिलता है कि ब्याज दरों में कमी की उम्मीदें अब घट चुकी हैं। अमेरिका में बेरोजगारी दर घटकर 4.1 प्रतिशत रह गई है, और ऐसे में आर्थिक प्रोत्साहन की जरूरत नहीं है, जो भारतीय बाजार के लिए नकारात्मक खबर बन गई है।
Read more : Swiggy ने किया अपने ही जैसे एक नए App लॉन्च, अब 15 मिनट में Delivered होगा खाना आपके घर
सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एमएंडएम, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर्स में रहे। वहीं, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे।
अमेरिकी और एशियाई बाजारों का हाल
अमेरिका में शुक्रवार को डॉव जोन्स 1.63 प्रतिशत गिरकर 41,938.45 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.54 प्रतिशत और नैस्डैक 1.63 प्रतिशत गिरकर क्रमशः 5,827.00 और 19,161.63 पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही और जकार्ता, सोल, हांगकांग, चीन और बैंकॉक सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
Read more : TCS Q3 Result:टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पहुंचा, निवेशकों में खुशी का माहौलRead more :
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार छठे दिन शुद्ध विक्रेता बने रहे, और 10 जनवरी को उन्होंने 2,254.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,961.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
Read more : TCS Q3 Result:टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मुनाफा बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पहुंचा, निवेशकों में खुशी का माहौलRead more :
रुपये में गिरावट
सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर 86.20 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। शुक्रवार को भी रुपया लगातार तीन दिनों तक रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था।