एसटीएफ और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने किया ऑपरेशन, सैनिक समेत दो गिरफ्तार…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM

लखनऊ: यूपी में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन बेरोजगारों से 15 लाख रुपये का सौदा करने वाले पूर्व सैनिक पवन राज और मिशन डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक सतीश यादव को रविवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह पूरा ऑपरेशन एसटीएफ ने मिलेट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर मिलकर दोनों को शनिवार रात एकेडमी से पकड़ा और पूछताछ के बाद कार्रवाई की।

सेना का फर्जी परिचय पत्र समेत कई दस्तावेज मिले…

एसटीएफ के डिप्टी एसपी अमित नागर के मुताबिक गिरफ्तार भगोड़ा घोषित पूर्व सैनिक पवन राज बख्शी का तालाब के कमलाबाद और कोचिंग प्रबंधक सतीश यादव मोहनलालगंज रानीखेड़ा के रहने वाले हैं। एसटीएफ के छापेमारी के दौरान पवन राज सेना की वर्दी में ही था। मिला। इनके पास नौ फर्जी नियुक्ति पत्र, कई मुहरें, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सेना का फर्जी परिचय पत्र समेत कई दस्तावेज मिले हैं।

पूर्व सैनिक पवन राज वर्ष 2020 की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट में पास कराने का ठेका लिया था। साथियों के पकड़े जाने के बाद से पवन फरार था। इस पर सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में भगोड़ा घोषित कर दिया। दोनों आरोपित सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे। रुपये लेते समय पवन सेना की वर्दी में ही रहता था।

Read more: कानपुर में भीषण सड़क हादसा, शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस

लखनऊ में वर्ष 2017 में तैनात हुआ…

एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है, कि पवन राज सेना की कोचिंग चलाने वाले सेना भर्ती में लिखित परीक्षा सफल होने पर मेडिकल पास कराने के नाम पर उगाही करते थे। यह लोग मेडिकल परीक्षा में पास के नाम पर पांच से सात लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लेते थे। साल 2020 में पवनराज के गिरोह का खुलासा होने पर कई चौंकाने वाली जानकारियां आयी थी।

तब पवन राज के फरार हो जाने के बाद उसके बैंक खाते में 89 लाख मिले थे। ये रुपये मेडिकल टेस्ट में पास कराने के नाम पर वसूले गये थे। पवन आर्मी मेडिकल कोर लखनऊ में वर्ष 2017 में तैनात हुआ था। एसटीएफ ने बताया कि भगोड़ा घोषित होने के बाद उसका मिशन डिफेंस एकेडमी कोचिंग के प्रबंधक सतीश यादव के साथ सम्पर्क हुआ। सतीश के साथ मिलकर उन लोगों ने भर्ती कराने के नाम पर वसूली करना शुरू कर दिया।

Share This Article
Exit mobile version