प्रयागराज में गाय की गोबर से तैयार की जा रही मूर्तिया और दिए, जगमग होगा शहर

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • statues and lamps

प्रयागराज संवाददाता- आशीष भट्ट

Prayagraj: दीपावली का पर्व दीपों और खुशियों का त्योहार है। इस त्योहार पर लोग घरों को सुंदर-सुंदर तरीके से सजाते हैं, जहां एक तरफ लोग इलेक्ट्रिक और चाइनीज आइटम का इस्तेमाल करते हैं, वहीं प्रयागराज में महिलाएं गाय के गोबर का इस्तेमाल कर लक्ष्मी गणेश और दिए तैयार कर रही हैं। इनकी डिमांड प्रयागराज में ही नही बल्कि देशभर तक हो रही है। महिलाओं का समूह इन्हें तैयार करने में लगा हुआ है।

लक्ष्मी-गणेश की बनाई जा रही मूर्ति बनाई

प्रयागराज के राजरूप मोहल्ले में दीपावली को लेकर विशेष लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति बनाई गई है। गाय के गोबर से बनी यह मनमोहक लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। इसके साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। गाय के गोबर से बनने वाली मूर्तियों के अलावा यहां दीपक धूप-बत्ती और कई आइटम भी तैयार की गया है।

वही महिलाओं का समूह चलाने वाली आभा कहती है कि उनके यहां गाय के गोबर से दीपावली के लिए लक्ष्मी गणेश समेत कई तरह के और भी आइटम तैयार हो रहे हैं। उनके यहां महिलाएं इन्हें तैयार कर पैकिंग कर रही है साथ ही आत्मनिर्भर भी बन रही है जो कि मोदी जी के सपने को भी पूरा कर रही है।

Read More: जबरा फैन ने अपने ही घर में बनवा दिया ‘थलाइवा’ का मंदिर

गोबर की बनी मूर्तियां दिख रही सुंदर

वही बात करे तो गाय के गोबर को अच्छे से सुखा कर फिर पावडर नुमा बनाने के बाद, आटे की तरह सान जाता है । उसके बाद उसे लक्ष्मी गणेश का आकार देकर उस पर अलग-अलग तरह के कलर किए जाते हैं। जिससे मूर्तियां काफी सुंदर दिखाई देती हैं। साथ ही गाय के गोबर से बने और भी आईटम के साथ साथ दीपक भी तैयार हो रहे हैं। जिनकी खूब डिमांड है। आभा कहती हैं कि अपने हिंदू धर्म में गाय का काफी महत्व माना गया है। गोबर में लक्ष्मी जी का वास बताया गया है। इसलिए इससे बनी मूर्तियों के पूजन का विशेष महत्व है साथ ही दिवाली के मौके पर इन मूर्तियों की खरीदारी उपहार देने के लिए भी की जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version