गुजरात की तर्ज पर अब यूपी में भी बनेगा राज्य खेल प्राधिकरण

Komal
By Komal

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में बहुत जल्द ही गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश खेल प्राधिकरण का गठन करने जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है। जहां इसके लिए खेल विभाग की ओर से एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में भी रखा जा सकता है।वही कैबिनेट की मुहर लगने बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इससे प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा और बेहतर माहौल तैयार होगा।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश में बहुत जल्द ही गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश खेल प्राधिकरण का गठन करने जा रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है। जहां इसके लिए खेल विभाग की ओर से एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में भी रखा जा सकता है।वही कैबिनेट की मुहर लगने बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इससे प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा और बेहतर माहौल तैयार होगा।

खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा

बता दें कि इस समय उत्तर प्रदेश में शासन के अलावा खेल निदेशालय के माध्यम से ही सभी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के संबंधित कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। वहीं, अब सरकार का मानना है कि प्रदेश में खेल के विकास के लिए एक स्वतंत्र इकाई का होना जरूरी है ।

Read More : एक देश, एक विधान पर राजनीति, UCC का हॉट स्पाट क्यों बना उत्तराखंड?

वही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें बेहतर अवस्थापना सुविधा मुहैया कराई जा सके। वही अच्छी बात ये होगी प्राधिकरण में निदेशक से लेकर सेक्रेटरी तक सभी पदों पर खेल से जुड़े लोगों और अनुभवी खिलाड़ियों की ही नियुक्ति होगी। इससे पहले सिर्फ गुजरात ही एक ऐसा राज्य है जिसमें राज्य स्तर पर खेल प्राधिकरण है। यूपी में अभी तक शासन के अलावा खेल निदेशालय के जरिए खेलों से संबंधित तमाम कार्यक्रमों को संचालित किया जाता है, सरकार का मानना है कि खेलों के विकास के लिए स्वतंत्र ईकाई का होना जरूरी है।

यूपी में भी राज्य खेल प्राधिकरण बनाने का रखा प्रस्ताव

दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में ही अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यूपी में भी राज्य खेल प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसपर मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसी आधार पर खेल विभाग द्वारा खेल प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव तैयार किया है । प्राधिकरण कैसे काम करेगा, इसको लेकर भी विशेषज्ञों से राय लेकर ड्राफ्ट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्राधिकरण के गठन से संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट में रखकर मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version