छतरपुर संवाददाता: मोहम्मद इमरान
Arvind Kejriwal: आप पार्टी के राष्टीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध मे आम आदमी पार्टी द्वारा अपने प्रदेश सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व मे छत्रशाल चौक पर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम था. विरोध प्रदर्शन के पहले ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविन्द कजूर भारी पुलिस बल के साथ तैनात थे और प्रदर्शन के पहले आप प्रदेश सचिव अमित भटनागर को गिरफ्तार कर लिया. अपने प्रदेश सचिव की गिरफ़्तारी से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं ने छत्रशाल चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया, जिस पर पुलिस बल द्वारा उनको भी गिरफ्तार कर सिटी कोतवाली ले जाया गया. इस बीच आप कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच कई बार तीखी झड़प भी हुयी.
read more: बाप-बेटे का रिश्ता हुआ कलंकित,पिता को मारने के लिए दी 6 लाख की सुपारी
‘तानाशाही भाजपा का चरित्र बन गयी’
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविन्द कजूर द्वारा बिना परमिशन के प्रदर्शन हेतु कार्यवाही की बात कही गयी, तो वहीं आप प्रदेश सचिव अमित भटनागर का कहना था कि उन्होंने सिटी कोतवाली को लिखित सूचना दीं थी. उन्होंने एस डी एम को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन सौंपा था. जिसे एस डी एम कार्यालय द्वारा नहीं लिया गया. भाजपा की सरकार मे शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन भी नहीं किया जा सकता. यही तानाशाही भाजपा का चरित्र बन गयी है.
कार्यकर्ताओं द्वारा जगह –जगह प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन के दौरान आप प्रदेश सचिव अमित भटनागर, टीकामगढ़ लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा,प्रदेश महिला सह-सचिव, पार्षद दिव्या अहिरवार, दर्जन कार्यकर्ताओं को सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन की यह कार्यवाही सत्ता पक्ष के लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा, महिला विंग की प्रदेश संयुक्त सचिव दिव्या अहिरवार से pahleको ED ने शराब नीति केस में 21 मार्च को CM हाउस से केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल को ED अपने दफ्तर ले गई। जिसके बाद पूरे देश में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह –जगह प्रदर्शन किया जा रहा है।
read more: युगधारा फाउंडेशन द्वारा वृद्ध लोगों के साथ मनाया गया होली का त्योहार