छात्रों की अटेंडेंस बढ़ने पर प्रदेश सरकार का जोर

Mona Jha
By Mona Jha

UP School News:  UP से एक बड़ी खबर सामने आया है। जहां विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके और अध्यापक स्कूलों में उपस्थित रहे उसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचरों की ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था की गई है। बता दें कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है। वहीं छात्रों की भी उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम उठाया जा रहा है।वहीं कुछ दिन पहले बेसिक शिक्षा के तरफ से प्राइमरी विभाग में कार्यरत टीचरों को रोजाना ऑनलाइन माध्यम से अपनी अटेंडेंस लगाने की गाइडलाइन जारी की थी। वहीं अब परिषदीय स्कूलों में प्रतिदिन औसतन 60 % विद्यार्थियों के उपस्थित होने को लेकर चिंता जताई है। ऐसे में विभाग ने परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने पर अपना ध्यान दिया और इस ओर कदम बढ़ाए हैं।

Read more : खोड़ा हिंडन नहर छठ घाट का जायजा लेने के लिए चेयर पर्सन मोहिनी शर्मा पहुंची

शिक्षा विभाग के अनुसार..

अब स्कूलों में उन छात्रों की लिस्ट तैयार की जाएगी जो अक्सर किसी न किसी कारण से स्कूल नहीं आते हैं।जिसके बाद लगातार तीन दिन तक स्कूल नहीं आने पर शिक्षकों को छात्रों के अभिभावकों को फोन कर इसकी जानकारी देनी होगी। वहीं अगर कोई छात्र लगातार छह दिनों तक स्कूल नहीं आया तो फिर टीचर को उस छात्र के घर जाकर अभिभावक से पूछताछ करनी होगी।

Read more : कब्र से लडकी शव निकाल कर सोया युवक..

छात्रों की उपस्थिति बढ़ाए जाने का निर्देश जारी..

वहीं बताया जा रहा है की अगर कोई छात्र अपने छोटे भाई-बहन की देखरेख के कारण स्कूल नहीं जा पा रहा है तो उनके भाई-बहनों को आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई छात्र खेती और घर के कामों के कारण स्कूल नहीं जा रहा तो इस स्थिति में टीचर्स उन छात्रों को अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाएंगे। फिलहाल स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाए जाने को लेकर निर्देश दिया है।

Nalanda: नहाय खाए को लेकर घाटों पर उमड़ी भीड़, लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू, BIHAR | Chhath festival

10 प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य..

आंकड़ों के अनुसार अभी राज्य में कुल 1.91 करोड़ विद्यार्थियों में से सिर्फ 60 प्रतिशत छात्र ही पढ़ाई करने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने 10 प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को हर महीने ब्लाक व जिला स्तर पर होने वाली बैठक में सम्मानित किया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version