PM मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर राज्य सरकार तैयारियों में जुटी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

PM Modi Uttrakhand Visit: PM नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारियां काफी तेजी से जारी हैं। राज्य सरकार ने PM के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। वे आगामी 11 और 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। आपको बता दे कि वे वहां से भारत-चीन सीमा के पास कैलाश पर्वत के दर्शन करेंगे। साथ ही, उनका कार्यक्रम ओम पर्वत के भी दर्शन करने के लिए है। वहीं इस दौरे से उत्तराखंड के विकास और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Read more: गौ तस्करों का काला कारनामा आया सामने..

शासन प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां बड़े ही जोरो से चल रहा हैं। इस को लेकर पूरा शासन प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। साथ ही BJP भी उनके दौरे को लेकर पूरी तैयारियों में जुटी हुई हैं। PM के दौरे को लेकर बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आया है। अल्मोड़ा में रैली रद्द हो गई थी, वह वर्षा के कारण नहीं हो पाई थी।

सीमावर्ती रैली का मैसेज होगा

महेंद्र भट्ट ने कहा कि PM मोदी के स्वागत में कोई कमी न रहे। इसलिए उन्होंने आग्रह किया हैं कि अब जो भी उनकी रैली निकलेगी वो बहुत ही विशाल रैली होगी। बता दे कि यह सीमावर्ती रैली का मैसेज होगा। साथ ही उन्होंने कही कि मैं नाथ आश्रम भी गया था, जहां मोदी जी 1995 में रूके थे। ये बार्डर का क्षेत्र है तो वहां की जनता भी लालायित है। वहां पर एक ध्यान केंद्र है जहां पर वो रहेंगे। उसके बाद अगले दिन बड़ी सभा करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version