सिंगर B Praak के कार्यक्रम में मची भगदड़,भरभराकर गिरा मंच,एक की मौत

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Kalkaji Temple : देश की राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस स्थित कालकाजी मंदिर परिसर में बड़ा हादसा हो गया. बीती देर रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई. मशहूर सिंगर बी प्राक की प्रस्तुति के दौरान मंच गिरने से 17 लोग गंभीर रूप से घायल होने और एक महिला की मौत हो गई. जैसे ही मंच गिरा मंदिर परिसर में अफरा तफरी मच गई. मशहूर सिंगर बी प्राक ने सभी घायलों पर दुख जताया है और जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है.

read more: Manipur में एक बार फिर दो समुदायों में गोलीबारी,एक की मौत

जानें पूरा मामला..

बता दे कि हादसा करीब देर रात 12:30 बजे के करीब हुआ.जागराण में काफी ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी. भीड़ में मौजूद लगभग सभी लोग मंच के नजदीक पहुंचना चाह रह थे. यही नहीं मंच के किनारे बने साइड मंच पर भी लोग चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.मंदिर प्रशासन और पुलिस के लाख मना करने के बावजूद लोग काबू में नहीं आए और मंच का साइड वाला हिस्सा गिर गया. जैसे ही मंच का हिस्सा गिरा, वैसे ही वहां पर अफरा तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. घायल हुए सभी लोगों को एम्स ट्रामा, सफदरजंग और मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची

जैसे ही पूरे मामला की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को मिली, 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फायर कंट्रोल रूम को देर रात 12:47 बजे के आसपास सूचना मिली थी. कालकाजी मंदिर में जागरण का स्टेज गिर गया है. उसके नीचे कई लोग दब गए हैं. मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गई. जो घायल हुए हैं उनकी पहचान कमला देवी (60), शीला मित्तल (81), सुनीता (5), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता (17), मनु देवी (32) के रूप में हुई है. बाकी और घायलों की पहचान की जा रही है.

मामले में केस दर्ज

आपको बता दे कि मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के अनुसार कालकाजी मंदिर परिसर में आयोजित इस जागरण के लिए कोई इजाजत नहीं ली गई थी. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, सिंगर बी प्राक जो माता के जागरण में भजन गा रहे थे. कालका जी महंत परिसर में यह जागरण पिछले 26 वर्षों से किया जा रहा था. यह कार्यक्रम निजी था. कार्यक्रम आयोजित करने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. दिल्ली पुलिस के अनुसार स्थानीय एसएचओ राजेश भी रात को मौजूद थे.

मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई

फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.सभी का इलाज चल रहा है. लगभग 45 साल की एक महिला को मैक्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जिसे डॉक्टरों ने तत्काल मृत घोषित कर दिया. अभी मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक महिला को दो व्यक्ति ऑटो से अस्पताल ले गए. मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.

read more: पहले मेहमान नवाजी और अब भारत की चाय और UPI के कायल हुए फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron

Share This Article
Exit mobile version