एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च,अराजक तत्वों से निपटने के लिए बनाई विशेष रणनीति

Mona Jha
By Mona Jha

Ayodhya News : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर गोरखपुर पुलिस पूरी तरह से सतर्क हैं।जनपद की सीमा पर बैरियर लगाकर सभी आने जाने वाले लोगों की चेकिंग किया जा रहा है।इसी क्रम में एसएसपी गोरखपुर ने आज भारी पुलिस बल के साथ सभी संवेदनशील जगह पर फ्लैग मार्च किया।जिसमे रेती चैराहे से घण्टाघर, शाहमारूफ होते हुए घोष कम्पनी तक पुलिस बल के साथ उन्होंने फ्लैग मार्च किया।

Read more : कब और कैसे कर सकेंगे आम श्रद्धालु 23 जनवरी से प्रभु Ramlala के दर्शन?जानिए,हर सवाल का जवाब यहां…

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए और अराजक तत्वों के मन में भय व्याप्त करने के लिए जनपद गोरखपुर के सभी थाना क्षेत्र और सर्किल क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगतार गस्त किया जा रहा है।और बैरियर व पिकेट लगाकर सभी आने जाने वाले लोगो की चेकिंग की जा रही है।इसका उद्देश्य एक तो आम पब्लिक के साथ पुलिस कनेक्ट रहे और उनकी जो भी समस्याओ हो समन्वय बनाकर उनका निस्तारण किया जाए।

Read more : हिंदू सेना ने बाबर रोड के बोर्ड पर लगाया ‘Ayodhya Marg’ का स्टीकर

शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस मुस्तैद..

आम लोगो से वार्ता कर अराजक तत्वों चिन्हित कर उनके खिलाफ खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज गोरखपुर पुलिस ने रेती चौराहे से लेकर घंटाघर घोष कंपनी तक फ्लैग मार्च किया है ताकि अराजक तत्व के मन में भय बना रहे।वही पुलिस लगातार ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ नजर बनाए हुए हैं।और आने वाले दिनों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस मुस्तैद हैं।

Read more : Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी फर्जी खबर पब्लिश करने पर केंद्र सरकार ने जारी की एडवायजरी

एसएसपी ने कहा कि…

22 तारीख को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एसएसपी ने कहा कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रो व सर्किल क्षेत्रो में सभी धार्मिक स्थलों और प्रतिष्ठानों में विशेष तौर पर निगरानी बनाई गई है।भीड़ भाड़ वालो जगहों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पुलिस और एलआईयू के अलावा कई टीमों को लगाया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है आने वाले दिनों में जो आयोजन होने वाले हैं।उसको लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही हैं।किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर जगह जगह सतर्कता बरती जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version