SSC JE 2024 Tier 2 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर II के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है. इस परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए, उन्हें अपनी जरूरी डिटेल्स, जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध, आपत्ति दर्ज करने की सुविधा
बताते चले कि, एसएससी (SSC) की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, जूनियर इंजीनियर परीक्षा के साथ ही उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी उम्मीदवार को जारी की गई उत्तर कुंजी में कोई त्रुटि लगती है तो वे इसके खिलाफ आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आयोग ने उम्मीदवारों को आपत्तियां दर्ज करने का मौका 14 नवंबर 2024 तक दिया है. आपत्ति दर्ज करते समय उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, बिना शुल्क के कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
आंसर-की डाउनलोड और आपत्ति दर्ज करने का तरीका
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, एसएससी (SSC) की वेबसाइट से आंसर-की डाउनलोड करने और आपत्ति दर्ज कराने की आसान प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- सबसे पहले, ssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “उत्तर कुंजी” सेक्शन में जाएं.
- एसएससी जेई टेंटेटिव उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने के लिए लिंक” का चयन करें.
- इसके बाद, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रश्न का चयन करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.
- आपत्ति के समर्थन में सहायक साक्ष्य अपलोड करें और सबमिट कर दें.
- भविष्य की जरूरत के लिए अपनी आपत्ति का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
Read More:Shahrukh Khan को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, अब कोर्ट में होगी पेशी…खुलेंगे कई बड़े राज?
सीजीएल परीक्षा का परिणाम भी जल्द
आपकी जानकारी के लि बता दे कि, एसएससी (SSC) द्वारा अन्य परीक्षाओं का परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा, जिसमें सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा का परिणाम प्रमुख है. सीजीएल का परिणाम भी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा. एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी करके उम्मीदवारों को उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा करने का अवसर प्रदान किया है. उम्मीदवार इस प्रक्रिया को समय पर पूरा करके सही उत्तरों के आधार पर अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
Read More:UPPSC परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर हंगामा, छात्रों की मांग पर केशव मौर्य का बड़ा बयान….