SSC MTS Vacancy 2025: SSC की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) हवलदार भर्ती 2025 के लिए 26 जून से 25 जुलाई तक एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी की गई है। ऐसे में वो उम्मीदवार जिनसें एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई गलती हो गई है उनके लिए 29 जुलाई से करेक्शन विंडो को खोल दिया है। ऐसे में उम्मीदवार 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
Read more: Ministry Of Education: शिक्षा मंत्रालय का बड़ा कदम, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट
ऐसे करें करेक्शन प्रक्रिया पूरी…

- सबसे पहले ssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर लॉग इन ऑप्शन पर क्लिक करें
- अपनी लॉगइन डिटेल्स डालकर फॉर्म ओपन करें
- जहां भी गलती हुई है, उन फील्ड्स में सही जानकारी भरें।
- अगर कोई फीस निर्धारित है, तो उसे भरकर फॉर्म फिर से सबमिट करें
- अंत में, अपडेटेड फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर संभालकर रख लें
करेक्शन में कितना लगेगा शुल्क….
आपको बता दें कि, ऐसे उम्मीदवार जिनसे गलती हो गई है और वो करेक्शन करना चाहते हैं उनके लिए इसकी फीस भी निर्धारित की गई है। पहली बार फार्म में करेक्शन के लिए 200 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही दूसरी बार करेक्शन करने वालों को 500 रुपए का भुगतान चुकाना होगा।
जानें कब होगी परीक्षा…

SSC द्वारा परीक्षा तिथि पहले ही निर्धीरित कर ली गई थी। एसएससी एमटीएस हवलदार पदों के लिए परीक्षा पूरे देश में अलग-अलग निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 20 सितंबर से लेकर 24 अक्टूबर के बीच कराया जाएगा। इसके साथ ही परीक्षा के 10 दिन पहले और एग्जाम सिटी स्लिप और 4 दिन पहले एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही Admit card मिल जाएगा।
Read more: UPPSC RO-ARO Exam 2025: प्रयागराज में हाई अलर्ट! पेपर लीक रोकने को STF और CCTV की निगरानी
जाने कितने पदों पर होगी भर्ती…
SSC की तरफ से इस भर्ती के माध्यम से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 4375 पदों पर और हवलदार के लिए 1089 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।