SSC Delhi Police Constable Bharti 2023: पदों की निकली बंपर भर्ती आवेदन शुरु, ऐसे करें आवेदन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • SSC Delhi Police Constable Bharti 2023

SSC Delhi Police Constable Bharti 2023: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के 7547 पदों की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल बेवसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी 12वीं पास कैंडिडेट 1 सितंबर से 30 सितंबर तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पदो की भर्ती के लिए तिथि

एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में महिला व पुरुष भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। 7547 कांस्टेबल पदों के लिए अभ्यर्थियों को 30 सितंबर तक रात 11 बजे तक आवेदन और फीस जमा करने का मौका दिया गया है। आवेदन फॉर्म में त्रुटि संशोधन के लिए 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर की रात 11 बजे तक पोर्टल पर कर सकते है।

7547 कांस्टेबल पद श्रेणी अनुसार

  • अनारक्षित वर्ग – 4555
  • एससी – 1301
  • ईडब्ल्यूएस -810
  • पिछड़ा वर्ग – 429
  • एसटी – 452

योग्यता

एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में महिला व पुरुष भर्ती 2023 में मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अनिवार्य है।

उम्र

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में महिला व पुरुष भर्ती में अभ्यर्थी की आयु 18-25 साल के होनी चाहिए। योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

आवेदन फीस

एसएससी के कांस्टेबल पदों की भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन भरते समय 100 रुपए का भुगतान करना होगा। इन पदों के लिए एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला के लिए कोई फीस नही देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड़ के माध्यम से जैसे कि डेबिट कार्ड या केडिट कार्ड, नेट बैकिंग , भीम यूपीआई से किया जा सकता है। इसके अलावा फीस का भुगतान और किसी तरीके से नही होगा।

Read more: ED एक्शन में, जेट एयरवेज के फाउंडर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

100 नंबर का होगा वैक्लपिक प्रश्न

एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में महिला व पुरुष भर्ती 2023 में आवेदन प्रकिया चल रही है। इन पदों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में एक- एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछे जांएगे। जिसमें 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान , 25 प्रश्न रीजनिंग, 15 प्रश्न न्यूमेरिकल एबिलिटी और 10 प्रश्न कम्प्यूटर से होंगे।

कांस्टेबल भर्ती के लिए (पीएसटी) शारीरिक मानक परीक्षा के नियम

शारीरिक मानक

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई- 170 सेमी
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम सीना – 81 सेमी (बिना फुलाए), फुलाकर 85 सेमी
  • महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई – 157 सेमी
  • कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल टेस्ट (पीईटी नियम)
  • पुरुष- 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ , 14 फीट लंबी कूद , 3.9 फीट ऊंची कूद
  • महिला- 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूद

एनसीसी सर्टिफिकेट वालो को मिलेगा लाभ

जिन अभ्यर्थियों के पास एनसीसी कैडेट का प्रमाणपत्र है। उन्हें 5 फीसदी मार्क्स , एनसीसी बी प्रमाण पत्र वालों के लिए 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों के लिए 2 फीसदी अंक अतिरिक्त मिलेगे।

इन तारीख को आयोजित होंगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा को लेकर पहले ही जानकारी दे चुका है। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में महिला व पुरुष भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इन पदों पर भर्ती की परीक्षाएं 14 नंवबर से 16, 20, 21, 22, 23, 28,30 नंवबर तक आयोजित होंगी।

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल बेवसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  • यहां SSC Delhi Police Constable Vacanay 2023 Notification पर जाएं
  • नाम से लिंक मिलेगा
  • अब पहले पंजीकरण करें, फिर ऑनलाइन फॉर्म भरें
  • अभ्यर्थी इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें
Share This Article
Exit mobile version