बलरामपुर संवाददाता: प्रमोद पांडेय
Balrampur: एक तरफ जिले के तेज़तर्रार जिलाधिकारी, कप्तान और डीएफओ जंगल कटान पर रोक लगाने के लिए जरूरी कसरत करते दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के करीबी की मिली भगत से जिले के 450 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैले सुहेलदेव वन्य जीव प्रभाग में अंधाधुंध वन कटान देखने को मिलता है।
read more: लग्जरी कार न मिलने पर दूल्हा ने निकाह से इन्कार,दुल्हन के परिजनों ने बरात को बनाया बंधक
सागौन के 20 बोटों को बरामद किया
कुछ ऐसा ही नजारा दो दिन पहले हर्रया सतघरवा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। यहां सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के आंतरिक इलाके में एक जगह वन माफियाओं ने सागौन के कई पेड़ों को काट डाला। पुलिस और वन विभाग के कर्मियों को लाइन देकर थाना परिसर से कुछ दूर स्थित सिसहनिया गांव में एक जगह पर 20 बोटे लकड़ी को एकत्रित भी कर लिया तभी नेपाल सीमा पर सुरक्षा में लगे एसएसबी जवानों की सूझबूझ से जंगल कटान करके कीमती सागौन लकड़ी के 20 बोटों को बरामद कर लिया गया। इस दौरान कटान के काम में शामिल रहे एक आरोपी को पकड़ लिया गया।
आरोपी ने दी जानकारी
थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बनकटवा गांव के रहने वाले आरोपी व्यक्ति ने बताया कि वह कुकुरभूकवा के रहने वाले लोटा बाबा के साथ मजदूरी करने के लिए आया हुआ था। शिवरही जंगल से 20 बोटा सागौन की लकड़ी काटकर दो बैलगाड़ियों के माध्यम से लेकर आया हूं। हम लोग ठेकेदारों के लिए मेहनत मजदूरी करते हैं। उसने बताया कि लोटा बाबा का हर्रैया सतघरवा थाने में तैनात अमित सिपाही व वन विभाग के लोगों से लाइन थी। उसे लोटा बाबा पैसे देने की बात कह रहे थे। आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी ठेकेदार व वन माफिया वसंतपुर के रहने वाले कलाम के लिए काम करता है और यह पूरा लकड़ी भी कलाम का ही है। लेकिन उसने कभी भी कलाम से मुलाकात नहीं की है।
अधिकारी एमपी सिंह ने दी जानकारी
सीमा सुरक्षा बल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इंटेलिजेंस टीम और फील्ड यूनिट की मदद से 20 बोटा जंगली लकड़ी और 100 बोटा ग्रामीण लकड़ी को हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के सिसहनिया गांव में पकड़ा गया है। इस कार्रवाई में हमने मालिकराम नाम के एक व्यक्ति को भी पड़ा है। जिसने अन्य तमाम लोगों का नाम लेते हुए शिवरही जंगल से लकड़ी काटने की बात को स्वीकार किया है। वही, उप संभागीय वन अधिकारी एमपी सिंह ने फोन पर बताया कि 20 बोटा जंगली सागौन लकड़ी और 100 बोटा ग्रामीण लकड़ी को हर्रैया सतघरवा थाना क्षेत्र के सिसहनिया से पकड़ा गया है।
अग्रिम विद्युत कार्रवाई की जाएगी
इसमें एसएसबी की टीम व वन विभाग के लोग शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के नाम पर केस रजिस्टर कर लिया गया है। जब हमने उनसे पुलिस और वन विभाग द्वारा लाइन लेकर जंगल कटवाने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पूरे मामले पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार अग्रिम विद्युत कार्रवाई की जाएगी।
read more: छज्जा गिरने से 1 बच्ची की मौत,2 बच्ची घायल