एशिया कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश सुपर-4 मुकाबले 21 रन से दी शिकस्त

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • एशिया कप 2023

SL vs BAN: एशिया कप 2023 के सपुर-4 चरण में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराकर जीत दर्ज कर ली। वनडे में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में शनिवार की पारी को 48.1 ओवर में रन पर सिमट 236 रन पर समेट दिया।

इस प्रकार श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के दम पर यह मुकाबला 21 रनों से जीत लिया था। श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका , मथीना पथिराना और महेश तीक्षणा ने 3-3 विकेट लिए। जबकि दनिथ वेलालगे को भी 1 विकेट की सफलता मिली।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

कोलंबो में हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका ने 60 गेंदों में 40 रनों की साधी हुई पारी खेली। जबकि शुरआती झटको से उबरते हुए मध्य क्रम के बल्लेबाज समाराविक्रमा ने 72 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वह शतक बनाने से चूक गए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 73 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाकर पचासा जड़ा।

read more: कस्बे में निकल रहे ताजिया आगे पीछे करने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे

बांग्लादेश के तौहाद हृदय ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज जूझते नजर आए। इस बीच बांग्लादेश के तौहीद ह्रदय ने टीम की पारी को संभाला। उन्होंने 97 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और एक छक्का भी लगाया। जबकि बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मोहम्मद नईम, हसन मिराज और लिटन दास क्रमशः 21, 28 और 15 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

बांग्लादेश ने 236 रनों सभी विकेट गंवा दिए। मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन भी अपना जादू बिखेरने में नाकामियाब रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया। दूसरी ओर, बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान ने भी हराया था। उसके दो मैच में शून्य अंक हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुका है।

Share This Article
Exit mobile version