50वें मुकाबले में SRH vs RR होंगे आमने-सामने,कौन मारेगा बाजी ?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 50वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. आज के इस मुकाबले में अगर राजस्थान रॉयल्स जीत जाती है तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो पिछले दौ मुकाबलों में टीम पटरी से उतर गई है,ऐसा में आज का मुकाबला टीम के लिए काफी अहम होगा. आज टीम की हार से आगे की राह कठिन हो जाएगी.

Read More: एटा में CM योगी ने BJP उम्मीदवार के लिए की जनसभा,कांग्रेस-सपा को बताया राम को नकारने वाली

सनराइजर्स शीर्ष चार से बाहर

बताते चले कि कुछ दिनों शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है. इन टीमों से मिली हार के बाद सनराइजर्स शीर्ष चार से बाहर हो गई. चार जीत और चार हार के बाद अब दस अंक लेकर 2016 की चैंपियन टीम पांचवें स्थान पर आ गई है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम के शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम रहे हैं जिससे कोच डेनियल विटोरी को स्वीकार करना पड़ा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए अति आक्रामक खेलने की रणनीति गलत रही.

राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर रहा बेदाग

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम का अब तक का सफर बेदाग रहा है. पहले सत्र की विजेता टीम ने हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है और 16 अंक लेकर शीर्ष पर है. उसके पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं. शिमरोन हेटमायेर और रोवमन पॉवेल के अलावा रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने भी रन बनाए हैं. गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट का अनुभव और आवेश खान तथा संदीप शर्मा का जोश है.

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। [इम्पैक्ट सब: अनमोलप्रीत सिंह/मयंक मारकंडे]

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। [इम्पैक्ट सब: रोवमन पॉवेल]

Read More: कैसरगंज से कटा बृजभूषण का टिकट,BJP ने जारी की 17वीं लिस्ट,रायबरेली से दिनेश प्रताप को दिया मौका

Share This Article
Exit mobile version