SRH ने LSG को बुरी तरह रौंदा,58 गेंद में ही 166 रनों के लक्ष्य को किया चेज़

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

SRH vs LSG: आईपीएल 2024 का 57वां मुकाबला बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 विकेट से रौंद दिया. ये मुकाबला जीतने के बाद हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं और वह प्वॉइंट टेबल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. बता दे कि हैदराबाद ने 166 रन के लक्ष्य को 10.2 ओवर में बिना कोई नुकसान के हासिल कर लिया. हैदराबाद के 14 अंक हो गए हैं जबक कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स 16-16 अंक लेकर पहले और दूसरे नंबर पर हैं.

Read More: कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर लगे गुंडा एक्ट का वृंदावन के साधुओं ने किया विरोध

लखनऊ ने 165 रनों का स्कोर खड़ा किया

बताते चले कि, लखनऊ ने पहले खेलते हुए 165 रनों का स्कोर खड़ा किया था. उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी हैदराबाद टीम के बल्लेबाजों ने पूरे 10 ओवर भी नहीं लगाए. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच 167 रनों की साझेदारी हुई. ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 89 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने मात्र 28 गेंद में 75 रन ठोक डाले. इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए. दोनों ने पहले ओवर से ही ताबड़तोड़ अंदाज में छक्के और चौके लगाने शुरू किए. चूंकि हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते और 10 विकेट से इस मैच को जीता है, इसलिए LSG के नेट रन-रेट पर बहुत बुरा प्रभाव डाला है.

हैदराबाद के बल्लेबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन ?

आपको बता दे कि, 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में ही 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था और पावरप्ले ओवर समाप्त होने तक टीम 107 रन बना चुकी थी. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 16 गेंद में फिफ्टी पूरी की, वहीं अभिषेक शर्मा ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 19 गेंद खेलीं. हेड और अभिषेक आज जैसे गेंदबाजों का भूत बनाने का मन बनाकर मैदान में उतरे थे. हैदराबाद की पारी में 10 ओवर भी पूरे नहीं फेंके गए. इनमें से 7 ओवर ऐसे रहे जिनमें 15 या उससे अधिक रन आए.

हैदराबाद ने LSG के खिलाफ पहली जीत को बनाया यादगार

सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री साल 2022 में हुई थी. तब से लेकर अभी तक LSG का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से 4 बार हो चुका है. बीते दिन हुई भिड़ंत से पूर्व SRH और LSG 3 बार आमने-सामने आए थे और तीनों मौकों पर लखनऊ ने विजय प्राप्त की थी. मगर अब हैदराबाद ने LSG के खिलाफ अपनी पहली जीत को यादगार बना दिया है. इस 10 विकेट की हार को शायद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी कभी नहीं भूल पाएंगे.

Read More: ‘पूरा चुनाव आज राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच बंट कर रह गया’फर्रुखाबाद में बोले CM Yogi

Share This Article
Exit mobile version