SRH vs GT: आईपीएल 2024 के सीजन में बारिश दूसरी बार विलेन बनी.बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला होना था.लेकिन मुकाबला शुरु होने के बहुत पहले से ही बारिश होती रही,जिसकी वजह से टॉस का सिक्का तक नहीं उठल पाया और मैच रद्द हो गया. बारिश के कारण रद्द हुए मैच ने हैदराबाद को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.इसी के साथ हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.
Read More: ‘मुझे थप्पड़ मारा और लात भी मारी..’बोलीं Swati Maliwal,बिभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज
चौथी टीम की दावेदारी में कौन सी टीम आगे ?

बताते चले कि बीते दिन लगातार हो रही बारिश के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा. इस नतीजे के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया. इस तरह यह बारिश पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम के लिए वरदान साबित हो गई. मैच रद्द होते ही SRH टीम की प्लेऑफ में एंट्री हो गई. जबकि खराब नेट रनरेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
अभी लखनऊ सुपर जायंट्स का आखिरी मुकाबला बाकी है. अगर लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है,तो उसे अपनी आखिरी मुकाबला जीतना ही होगा. मगर यह मुमकिन नहीं है. ऐसे में लखनऊ को भी बाहर समझ सकते हैं. अब चौथी टीम की दावेदारी में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ही मजबूत दावेदार हैं.
Read More: राजमाता माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देने के लिए ग्वालियर में उमड़ी लाखों की भीड़
2020 के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई

आपको बता दे कि, साल 2020 के बाद हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि टीम ने कुल सातवीं बार प्लेऑफ का टिकट कटाया है. हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने से दिल्ली कैपिटल्स दौड़ से बाहर हो गई है. दिल्ली के 14 मैचों में 14 अंक हैं और उसके सभी मैच खत्म हो गए हैं. वह -0.377 रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर रह गई है.
SRH 15 अंक के साथ तीसरे पायदान पर

बीते दिन के मुकाबले से पहले गुजरात और हैदराबाद टीम के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद में मैच खेला गया था, जिसमें गुजरात टीम ने 7 विकेट से बाजी मारी थी. हैदराबाद टीम ने अब तक 13 में से 7 मुकाबले जीते और 5 हारे हैं. यह एक मैच बारिश से धुला है. इस तरह SRH टीम 15 अंक के साथ चौथे नंबर से तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. साथ ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम भी बन गई है.
हैदराबाद Vs गुजरात हेड-टु-हेड

- कुल मैच: 5
- गुजरात जीता: 3
- हैदराबाद जीता: 1
- बेनतीजा: 1
Read More: आज का राशिफल: 17 May-2024 ,aaj-ka-rashifal- 17-05-2024