UP Politics: सपा की रालोद के साथ बन गई बात सीट शेयरिंग को लेकर हुई फाइनल डील

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच भले ही सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पा रही हो लेकिन इधर यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एकसाथ मीटिंग कर सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल डील तय कर ली है.रालोद ने पिछली बार चुनाव में 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन सपा ने इस बार बड़ा दिल दिखाते हुए रालोद को 7 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

read more: Ayodhya में रामजी को लगाया जाएगा आगरा के पंछी पेठे से बने लड्डू का भोग

सपा-रालोद के बीच सीट शेयरिंग पर मुहर

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर एक बार फिर से चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी है तो वहीं भाजपा को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है, लेकिन गठबंधन में अब तक सीट शेयरिंग को लेकर फाइनल बातचीत नहीं हो सकी है. वहीं सपा ने रालोद के साथ मिलकर सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगा दी है. माना जा रहा है कि,सपा इस बार 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इन्हीं 65 सीटों में से अखिलेश यादव ने 7 सीटें रालोद को दी हैं.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी के साथ मिलकर सीट शेयरिंग पर अंतिम मुहर लगा दी है।

हालांकि सपा और रालोद के बीच सीटों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि,रालोद को मथुरा,बागपत,मुजफ्फरनगर,मेरठ,अमरोहा,बिजनौर और कैरान लोकसभा सीट दी गई है.इसके अलावा नगीना सीट पर सपा पहले ही आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को देने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं।

2019 में एक भी सीट नहीं जाती थी रालोद

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जयंत चौधरी के साथ अपनी एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है,राष्ट्रीय लोकदल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई,जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं,जुट जाएं।बात अगर 2019 लोकसभा चुनाव की करें तो इस चुनाव में सपा-बसपा और रालोद तीनों पार्टियों ने मिलकर लड़ा था। जहां समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर तो वहीं बसपा 38 सीटों पर लड़ी थी। रालोद के हिस्से में 3 सीटें आई थीं। सपा के 5 सांसद जीते थे।

कांग्रेस को यूपी में 1 सीट पर जीत मिली थी। रायबरेली सीट से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जीती थीं। राहुल गांधी अमेठी से अपनी सीट नहीं बचा पाए थे लेकिन राहुल गांधी दूसरी सीट केरल की वायनाड से जरूर जीते थे। रालोद 1 भी सीट नहीं जीत पाई थी। जयंत चौधरी भी अपनी सीट 2019 में नहीं बचा पाए थे। वहीं बसपा ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

read more: भगवा लहराते हुए Ayodhya के लिए रवाना हुए राम आंदोलन मे गोली खाने वाले कार सेवक

Share This Article
Exit mobile version