Samajwadi Party on Bangladesh Violence: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) ने मीडिया से बात करते हुए इस हिंसा की निंदा की है.उन्होंने भारतीय सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की हिंसा का कड़ा विरोध किया जाना चाहिए और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.
नजूल विधेयक पर सपा का बड़ा बयान
सपा नेता माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) ने नजूल विधेयक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नजर अब नजूल की जमीनों पर लग गई है. उनका कहना है कि पहले ये जमीनें महत्वहीन थीं, लेकिन अब बीजेपी सरकार बड़े पूंजीपतियों और अपने मित्रों को यह जमीनें देने के लिए यह विधेयक लाया है. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार गरीबों को बेदखल करके और उन लोगों का पट्टा खारिज करके यह जमीनें पूंजीपतियों को सौंपना चाहती है.
बीजेपी पर आरोप और साजिश की बात
माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गरीबों की जमीन छीनकर बड़े पूंजीपतियों को देने की साजिश कर रही है. उन्होंने उल्लेख किया कि ये जमीनें अंग्रेजों के समय से पट्टे पर दी गई थीं और उस समय अनुपयोगी हो गई थीं. उनका कहना है कि बीजेपी आजकल प्रदेश में अराजकता फैला रही है और नजूल विधेयक के माध्यम से गरीबों के अधिकारों का हनन कर रही है.
Read More: ‘ जमीन नहीं छीनी जा रही, सबकी राय ली जा रही’ Waqf Amendment Bill पर Samrat Choudhary का बयान
उपचुनाव और बीजेपी के दावे पर प्रतिक्रिया
सपा नेता ने उपचुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके अनुसार, इंडिया गठबंधन 10 में से 10 सीटें जीतेगा. इसके विपरीत, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में 80 सीटें जीतने का दावा किया था, जो कि पूरा नहीं हो पाया। पांडेय ने इस बयान के माध्यम से बीजेपी की नाकामी पर भी निशाना साधा है.
Read More: Kolkata में महिला डॉक्टर से रेप का मामला गर्माया! FORDA ने दिया अल्टीमेटम…तो सौरव गांगुली बोले…