लोकसभा चुनाव से पहले सपा की ताबड़तोड़ बैठक जारी

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
लोकसभा चुनाव
Highlights
  • लोकसभा चुनाव

Lucknow: लखनऊ मिशन 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी तेज हो गयी है. लगातार सपा कार्यालय पर बैठकों का दौर देखने को मिला. जिसको देखकर ये कहा जा रहा है कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से अखिलेश यादव ने सबक़ ले लिया है. और कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को निर्देश भी दे रहे है. इस दौरान अखिलेश यादव ने निर्देश दिए कि पार्टी में आपसी गुटबंदी नहीं चलेगी और लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता जुट जाए.

जहां आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलेवार बैठक का आयोजन किया गया है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में बैठक हो रही है. बैठक में प्रतापगढ़,बांदा,कुशीनगर के विधायक पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी मौजूद है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बता दें कि पार्टी में गुटबाजी को लेकर भी अखिलेश यादव सख्त निर्देश दे सकते हैं.

इस दौरान लगातार सपा अध्यक्ष अखिलश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने देश को खोखला बना दिया है. केंद्र सरकार अपने कुछ समर्थकों के लिए ही नीतियां बनाकर उन्हें आगे बढ़ा रही है. इससे परेशान होकर हर साल बड़ी संख्या में करोड़पति उद्यमी भारत छोड़कर दूसरे देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर रहे हैं.

Share This Article
Exit mobile version