Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दुःखद घटना सामने आयी है। वाराणसी के खुशहाल नगर कॉलोनी के सेक्टर पांच में घरेलू कलह के चलते एक स्पोर्ट्स टीचर शिवम श्रीवास्तव उम्र 24 साल ने आत्महत्या कर ली। शिवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले शिवम ने अपनी पत्नी खुशबू से तंग आकर यह कदम उठाया। शिवम के पिता का रो-रो बुरा हाल हो गया है।
Read more: डिप्टी SP से कांस्टेबल बने कृपा शंकर कनौजिया, होटल में महिला संग पकड़े जाने पर हुआ डिमोशन
परिवार में कलह बानी आत्महत्या की वजह
शिवम श्रीवास्तव मऊ के सेंट पाल कॉलेज सलेमपुर में स्पोर्ट्स टीचर था। शिवम ने पहले अपनी हाथ की नस काटी और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीती रात शिवम की पत्नी खुशबू ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उनसे लड़ाई-झगड़ा किया था। इसके बाद खुशबू गुस्से में अपने मायके चली गई। शिवम की आत्महत्या से परिवार में मातम छा गया। मां रश्मि तो रोते-रोते बेहोश हो गईं और पिता जयप्रकाश श्रीवास्तव का रो-रो कर बुरा हाल है।
Read more: UP डिजिटल एजुकेशन अभियान: परिषदीय विद्यालयों में होंगे डिजिटल रजिस्टर और फेस रिकग्निशन अटेंडेंस
घटनास्थल पर पुलिस में जुटी जांच
इस हादसे की सूचना मिलने पर शिवपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर त्रिपाठी और चांदमारी चौकी प्रभारी अनंत कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो शिवम का शव किचन में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया।
शिवम के पिता जयप्रकाश श्रीवास्तव चंदौली जनपद के सकलडीहा थानाक्षेत्र के केशवपुर निवासी हैं। वे वाराणसी में प्रशासनिक अधिकारी के यहां फालोवर की नौकरी करते थे और वर्ष 2024 में ही रिटायर्ड हुए थे। परिवार में उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा बेंगलुरु में स्पोर्ट्स टीचर है, जबकि छोटा बेटा शिवम वाराणसी में परिवार के साथ ही किराए के मकान में रहता था।
Read more: परीक्षा रद्द पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज बोले-‘भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए’
शादी बाद ही शुरू हो गयी कलह
शिवम ने 18 जनवरी 2023 को खुशी सिंह उर्फ खुशबू से लव मैरिज की थी। खुशबू को शराब और सिगरेट की लत थी। वह अक्सर शिवम से छुप कर सिगरेट पिया करती थी। शादी के बाद खुशबू का शराब और सिगरेट का नशा करना और शिवम का इसका विरोध करना उनके बीच कलह का कारण बनता गया। खुशबू आए दिन घर में मारपीट करती थी और मायके चली जाती थी। खुशबू ने पुलिस से झूठी शिकायतें कर पति को प्रताड़ित करने की भी कोशिश की। समझौते के बाद शिवम के पिता ने उन्हें अपने मकान के निचले हिस्से में कमरा किराए पर दिया। लेकिन खुशबू फिर भी अपनी बहनों के साथ आकर रोजाना झगड़ा करने लगी।
Read more: Patna में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज वायरल
दहेज और उत्पीड़न का किया झूठा मुकदमा
हालात इस कदर बिगड़ गए कि खुशबू ने दहेज और महिला उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शिवपुर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तनाव बना रहा। आखिरी बार खुशबू ने अपनी बड़ी बहन रागिनी, नीलम और अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर घर में झगड़ा किया। रोज -रोज के इस झगड़े से परेशां होकर आखिर में शिवम ने ऐसा रास्ता इख्तियार कर लिया। परेशान होकर शिवम ने आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।