SpiceJet की महिला कर्मचारी ने CISF जवान को मारा थप्पड़, हुई गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

Mona Jha
By Mona Jha

SpiceJet Employee Slaps CISF Man:राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जयपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच में तैनात सीआईएसएफ के एक अधिकारी को थप्पड़ मारने के आरोप में एक विमानन कंपनी की महिला कर्मी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि कंपनी ने इसे ‘‘यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला’’ बताया। सीसीटीवी वीडियो क्लिप में सीआईएसएफ अधिकारी महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहा है। बता दें कि सीआईएसएफ के जवान ने कहा कि वह बिना किसी जांच के अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं और जब उनसे स्क्रीनिंग के लिए कहा गया तो महिला स्टाफ भड़क उठीं और तेजी में आकर सीआईएसएफ कर्मी पर हाथ उठा दिया।

Read more :भाजपा की नीतियों की वजह से देश के युवा बेरोजगार: राहुल गांधी

मारपीट का मामला दर्ज..

इस वीडियो साफ देखा जा सकता है कि महिला ने दो कदम आगे बढ़कर सीआईएसएफ कर्मी को अचानक थप्पड़ मार दिया। इसके बाद एक महिला कांस्टेबल उसे एक तरफ ले गई। पुलिस ने सीआईएसएफ अधिकारी की शिकायत के आधार पर अनुराधा रानी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

Read more :Nepal में भूस्खलन से दो बसें नदी में बहीं,ड्राइवर सहित 63 यात्री लापता

CISF की तरफ से आया ये बयान

वहीं इस घटना के बारें में सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि महिला को कंपनी के चालक दल के सदस्यों के लिए बने पास के प्रवेश द्वार पर जांच से गुजरने के लिए कहा गया, लेकिन उस समय वहां कोई महिला सीआईएसएफ कर्मी मौजूद नहीं थी।

जयपुर हवाई अड्डा थानाधिकारी राम लाल ने बताया कि एएसआई ने सुरक्षा जांच के लिए एक महिला सहकर्मी को बुलाया, लेकिन बहस बढ़ गई और स्पाइसजेट कर्मचारी ने उसे थप्पड़ मार दिया। उन्होंने कहा कि खाद्य पर्यवेक्षक के खिलाफ भारत न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 121 (1) (स्वेच्छा से लोक सेवक को उसके कर्तव्य करने के लिए रोकना और चोट पहुंचाना) और 132 (लोक सेवक पर हमला करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read more :बाढ़ से यूपी के जिलों में गंभीर स्थिति: शारदा और राप्ती नदियों का उफान..

स्पाइस जेट ने जारी किया ये बयान

इस घटना के बारें में विमानन कंपनी ने भी स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है और कहा है कि वह ‘तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उसकी कर्मचारी के साथ अनुचित भाषा इस्तेमाल की गई थी और सीआईएसएफ कर्मी ने महिला को ड्यूटी के बाद उसके घर पर मिलने के लिए भी कहा था।

उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी की खाद्य पर्यवेक्षक (फूड सुपरवाइजर) अनुराधा रानी सुबह करीब चार बजे अन्य कर्मचारियों के साथ ‘वाहन द्वार’ से हवाई अड्डे में प्रवेश कर रही थी तभी सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक गिरिराज प्रसाद ने उसे वह द्वार का उपयोग करने की वैध अनुमति न होने के कारण रोक दिया।

Share This Article
Exit mobile version