संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान…

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

हमीरपुर संवाददाता- ब्रजेश ओझा

हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर में दिनांक 1 जुलाई से प्रारंभ होकर 31 जुलाई 2023 तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार, जापानी इंसेफेलाइटिस ,फाइलेरिया तथा अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण तथा मरीजों को त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। अतः इसके अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्यों को प्रभावी ढंग से संपादित किया जाए तथा दिए गए निर्देशों का धरातल पर अक्षरसः क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में अभियान

जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोगो के नियंत्रण के लिए जनपद में दिनांक 1/07/2023 से 31/07/2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा तथा 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर बुखार तथा अन्य संक्रामक बीमारी के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर इनसे बचाव व जागरूकता विषयक स्टीकर लगाए जाएंगे…

जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया सभी विभाग इस अभियान के सफल संचालन हेतु अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाएं तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि सभी विभागों द्वारा इस अभियान के संबंध में अपनी कार्ययोजना बनाकर शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाए तथा सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से संपादित किया जाए।

संचारी रोग के नियंत्रण के लिए दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग के नियंत्रण के दृष्टिगत साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फागिंग, एंटी लारवा छिड़काव किया जाए तथा जल भराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये तथा विशेष अभियान चलाकर जन जागरूकता फैलायी जाये… इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था एवं नालियों की साफ-सफाई एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।

कहा कि किसी भी दशा में जलभराव आदि नहीं होना चाहिए, कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मॉनीटरिंग, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग,अभिलेखीकरण के कार्य समुचित ढंग से संपन्न किए जाएं इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अवतार,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश चंद्रा,जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार यादव, समस्त एमओआईसी, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश, बीएसए कल्पना जायसवाल, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version