मानकों के विरुद्ध संचालित थे स्पा सेंटर, डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाई

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
मानकों के विरुद्ध संचालित थे स्पा सेंटर
Highlights
  • संचालित थे स्पा सेंटर

गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक स्पा सेंटर में चल रहे अवैध देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी। इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में जयपुरिया मार्केट में एक स्पा सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था अवैध देह व्यापार का काला धंधा।

पुलिस ने पाखी नामक स्पा सेंटर पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए स्पा सेंटर के दो मालिकों को पुलिस ने लिया गया हिरासत में, स्पा सेंटर से छापेमारी कर 7 महिलाओं को किया गया रेस्क्यू। महिलाओं को जबरन देह व्यापार में धकेला गया था। आपत्तिजनक हालत में मिले 4 युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में, स्पा सेंटर के 2 मालिकों के खिलाफ इम्मोरल ह्यूमन ट्रैफिकिंग प्रीवेंशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर की जा रही है कार्रवाई।

स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का गोरख धंधा कब से चलाया जा रहा था पुलिस इस को विवेचना में शामिल करने की बात भी करती नजर आ रही है। इससे पहले भी गाज़ियाबाद के ट्रांस हिंडन थाना लिंक रोड में बड़े पैमाने पर नामी ग्रामी पेसिफिक मॉल से भारी तादात में पुलिस ने 10 स्पा सेंटरों पर की थी कार्यवाही जिसमे दर्जनों महिलाओं को स्पा की आड़ में देह व्यापार के धंधे में उतारा गया था।

वहीं जब से डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने ट्रांस हिंडन की कमान संभाली है तभी से अपराध से लेकर चैन स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश तो लगाया ही है और साथ ही जो पहले कुछ समय से धड़ल्ले से चल रहे स्पा सेंटरों पर भी कार्यवाही देखने को मिल रही है। अक्सर देखा गया है कि स्पा सेंटर संचालकों के पास किसी भी प्रकार के मानक पूरे नहीं होते स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार जैसे काले कारनामों को अंजाम दिया जाता रहा है।

Share This Article
Exit mobile version