सपा सांसद एसटी हसन ने मणिपुर मामले पर दिया अपना बयान

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

STORY DETAILS: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनके साथ अश्लील हरकत करने की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने से पूरा देश स्तंभ रह गया है ,वीडियो 4 मई का बताया जा रहा हुई जिसको सामने आने में 2 महीने से ज्यादा लग गए जिसके बाद अब इस मामले में 4 लोगो की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, वहीं विपक्ष लगातार मणिपुर के सीएम बिरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।

इसी चीज को लेकर अब सपा सांसद एसटी हसन ने भी अपना बयान दे दिया है और इस मुद्दे पर तमाम सवाल उठाए हैं और भाजपा को भी घेरा है।

दिल दहलाने वाली घटना हुई

एसटी हसन ने कहा “देखिए यह बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना हुई है इस घटना ने हमारे हिंदुस्तान के सारी तहजीबो को भखेर दिया है तितर-बितर कर दिया है , हमारी सभ्यताओं को आपसी रिश्तो को इंसानी रिश्तो को बर्बाद किया है हमारा सर तमाम दुनिया के आगे झुका हुआ है ऐसे क्राइम और इस तरीका से दो बच्चियों के बाप को मारना फिर भाई को मारना,उनको निवस्त्र करके सरेआम घुमाना और अश्लील हरकत करना, सरकार कहां है क्यों नहीं इन लोगों के साथ एक इबरत्नक इनको सजा दी जाए 75 दिन बाद पता चला है जब भी सोशल मीडिया पर चीजें वायरल हो गई उससे पहले क्या हो रहा था”

एसटी हसन ने कहा की मुख्यमंत्री कह रहे हैं ऐसी तो दो ढाई सौ घटनाएं होंगी मुख्यमंत्री को शर्म नहीं आ रही ऐसी बातें कहते हुए किस बात के मुख्यमंत्री हैं वह डबल इंजन की सरकार कहां गई क्या ऐसी होती है सरकारें…

#मणिपुर में फिर बिगड़े हालात || Prime Tv

Read More: मणिपुर में मानवता हुई तार-तार ,कुकी महिलाएं हुई दरिंदगी का शिकार

एसटी हसन ने कहा कि अगर सरकार से नहीं संभाला जा रहा है तो मिलिट्री के हवाले करें ऐसे तमाम दंगाइयों पर शूट एट साइट का ऑर्डर दिया जाए महीनों होगा यह हिंसा होते हुए और लोग तमाशा देख रहे हैं सब लोग वहां पर गए भी पूरी सही से इनफॉरमेशन लो कर सरकार ने नहीं दी सारे नेताओं को जब सोशल मीडिया पर दिखी यह सब तस्वीरें तो हम सब का सर शर्म से झुक गया।

चीफ मिनिस्टर को बर्खास्त किया जाए

एसटी हसन ने कहा की राष्ट्रपति शासन होना चाहिए इस बात के अलावा किस बात का इंतजार है वहां के चीफ मिनिस्टर को बर्खास्त किया जाए। हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री जी संसद के बाहर तो बोल गए संसद के अंदर बोलिए , सारे काम एक तरफ छोड़िए सबसे पहले मणिपुर के ऊपर डिस्कशन हो और फिर निष्कर्ष निकाले किसी नतीजे पर संसद वहां पहुंचे।

देखिए पीएम साहब जाहिर है मेरे भी पीएम है मैं उस कुर्सी की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन वह इस तरीके के बयानात अक्सर देते भी रहते हैं और जभब अपने ऊपर आती है तो उसको लागू नहीं करते हैं एक अच्छे राजनेता का एक खुद्दार राजनेता का यह ड्यूटी होनी चाहिए कि जो वह कह रहा है अगर वह इस जगह पर है तो वह अपने ऊपर भी लागू करें।

Share This Article
Exit mobile version