हरदोई पहुंचे सपा नेता सुनील सिंह साजन ने मायावती पर साधा निशाना..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj

  • मायावती को तय करना है वह इंडिया गठबंधन की तरफ से खड़ी होंगी या एनडीए की तरफ से
  • सपा नेता ने कहा क्या मायावती केवल भाजपा की एजेंट बनकर रह गई है।
  • हरियाणा के गृहमंत्री के जाति जनगणना के बयान पर किया पलटवार
  • कहा कि जब जातीय जनगणना होगी तो तस्वीर बदल जाएगी।
  • यह लोग तस्वीर बदलते नही देखना चाहते परेशान हो रहे है लोग।
  • देवरिया हत्याकांड पर बोले सपा नेता बुलडोजर कार्यवाई गलत,एक पक्ष पर नही होनी चाहिए कार्यवाई।
  • सरकार जाति के आधार पर कार्यवाई कर रही,कानून के आधार पर नही।
  • देवरिया हत्याकांड दुखद 6 लोगों की मौत भी दुखद,लेकिन मौत पहले किसकी हुई यह देखना चाहिए।

Hardoi: हरदोई पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा मायावती को तय करना है कि वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं य एनडीए गठबंधन के साथ हैं। सुनील सिंह साजन ने मायावती के बयान पर कहा कि समाजवादी ने नारा दिया था सोशलिस्टों ने बांधी गांठ पिछड़े पावें सौ में साठ दूसरा नारा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी यह नारा काशीराम ने दिया था। क्या मायावती काशीराम के आंदोलन से उनकी सोच से अलग हो गई है क्या केवल भारतीय जनता पार्टी की एजेंट बनकर रह गई हैं मायावती को तय करना पड़ेगा वह इंडिया की तरफ से है खड़ी होगी य एनडीए की तरफ से खड़ी होगी।

Read more: बाल संरक्षण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जाति क्यों नहीं गिनी नहीं जा रही

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे सपा नेता ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए हरियाणा के गृहमंत्री के द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर दिए गए बयान पर कहा देश जब आजाद हुआ और जब बंटवारा हुआ बटवारा धर्म के आधार पर हुआ और उसके बाद धर्म गिने जा रहे हैं। तो जाति क्यों नहीं गिनी नहीं जा रही है।

इन लोगों के पेट में मरोड़ इसलिए है, क्योंकि जानते हैं कि जब जाति जनगणना हो जाएगी इस देश की पूरी तस्वीर बदल जाएगी न्यायपालिका की तस्वीर बदल जाएगी मीडिया घरानों की तस्वीर बदल जाएगी सरकार चलाने वालों की तस्वीर बदल जाएगी तो बदलती हुई तस्वीर नहीं देखना चाहते इसलिए परेशान है।

हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा

लेकिन आंदोलन रुकने वाला नहीं है। कहा कि जो सरकार जाति जनगणना नहीं कराएगी, वह लोग सरकार में नहीं रह सकते। कांग्रेस पहले जाति जनगणना के खिलाफ थी लेकिन आज कहां है। आज कांग्रेस को समझ आ गया है। अगर जाति जनगणना की बात नहीं करेंगे तो हमारा अस्तित्व खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम उसे दिन का इंतजार कर रहे हैं कि जब बीजेपी के लोग दलित के बीच जाएंगे तो क्या बताएंगे जाकर कि हम आपके आरक्षण छीन लिए नौकरी नहीं दे पाए बेटियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को सजा नही दे पाए केवल हम भाषण में दलित को याद रखते हैं।

अयोध्या के भूमि पूजन में नहीं बुलाया

इतनी दलित की चिंता थी दलित महामहिम बनाया लेकिन अयोध्या के भूमि पूजन में नहीं बुलाया। आदिवासी महिला को महामहिम बना दिया राष्ट्रपति बना दिया जब पार्लियामेंट नया बना जब उसका उद्घाटन था तब उनको नहीं बुलाया यह सामंती सोच के लोग हैं भारतीय जनता पार्टी के इनको आज भी पिछड़े दलित आदिवासी अभी भी छोटे दिखते हैं अभी भी कमजोर देखते हैं इस लायक नहीं देखते हैं कि वह पूजन में शुभारंभ किसी अच्छे मौके पर अपनी बराबरी पर जगह दे सकें।

सरकार जाति के आधार पर कार्यवाही कर रही

देवरिया हत्याकांड को लेकर उन्होंने कहा बुलडोजर के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी और अगर बुलडोजर चलना है तो दोनों घरों में चले। कहा कि यह सरकार जाति के आधार पर कार्यवाही कर रही है। इस सरकार को कानून के आधार पर कार्यवाही करनी चाहिए।कहाकि देवरिया की घटना दुखद है। 6 लोगों की मौत दुखद है, लेकिन मौत एक तरफ नहीं हुई पहले किसकी मौत हुई कानून क्या कहता है क्या उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी। उनका घर नहीं गिरेगा हमारी दोनों परिवारों को प्रति संवेदनाएं हैं लेकिन सरकार कोई ऐसा काम ना करें जो गलत हो क्यों सरकारें आती जाती हैं। ऐसा सरकार काम करें कि लोगों को कानून संविधान पर भरोसा बना रहे अगर कानून से भरोसा उठ जाएगा अगर संविधान के हिसाब से नहीं जाति के हिसाब से कार्रवाई होगी तो फिर उत्तर प्रदेश में क्या होगा समाज में क्या होगा।

Share This Article
Exit mobile version