सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने BJP को घेरा,नारा दिया “भाजपा हटाओ नौकरी पाओ”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Samajwadi Party News:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में आस्था जताते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आज जनता दल यूनाइटेड के नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव,औरैया जनपद के पूर्व विधायक मदन गौतम,पूर्व सांसद भाल चंद्र यादव के पुत्र सुबोध यादव, बीएसपी से पूर्व विधान सभा प्रत्याशी इलियास अंसारी,पूर्व मंत्री शाकिर अली के पुत्र परवेज अली, हरदोई के बसपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तिलक चंद्र वर्मा,राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता लतेष बिधूड़ी, भाजपा नेता एवं वीरांगना अवंती बाई लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सीताराम राजपूत, कमलेश कुमार गौतम पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीतमल समेत हजारों लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

Read More:महिला सशक्तिकरण की बात कर केजरीवाल ने मांगा महिलाओं सहित उनके परिवार का साथ,गिनाए सरकार के काम

ये संविधान मंथन का समय है-अखिलेश यादव

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि,समाजवादी पार्टी और पीडीए परिवार लगातार बढ़ रहा है.इन सभी नेताओं और उनके समर्थकों के आने से समाजवादी आंदोलन को मजबूती मिलेगी।अखिलेश यादव ने आगे कहा कि,लोकसभा का चुनाव संविधान,लोकतंत्र, आरक्षण और सम्मान बढ़ाने का चुनाव है।उन्होंने कहा कि,ये संविधान मंथन का समय है एक तरफ संविधान बचाने वाले समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी लोग हैं तो दूसरी तरफ संविधान को खत्म करने वाली भाजपा है।

Read More:Bengal में ममता का खेला,42 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान,पूर्व खिलाड़ी को चुनावी मैदान में उतारा

BJP सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा,भाजपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों का हक और अधिकार छीन रही है.विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति में भाजपा सरकार ने पीडीए को कहां रखा है?किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई,नौजवानों को नौकरी और रोजगार नहीं मिला.अखिलेश यादव ने भाजपा हटाओ नौकरी पाओ का नारा देते हुए कहा,भाजपा सत्ता से हटेगी तभी नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगा।अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा की 10 साल की सरकार में देश में एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं.भाजपा सरकार में किसी को न्याय नहीं मिल रहा है.किसान एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है,भाजपा सरकार उसे नहीं मान रही है.उन्होंने कहा कि,समाजवादी सरकार आएगी तो किसानों को एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा सरकार में अन्याय और भ्रष्टाचार चरम पर है इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं हुआ जितना बीजेपी सरकार में हो रहा है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के नाम पर 40 हजार करोड़ का बजट कहां खर्च हो गया, लेकिन सड़कों के गड्ढे नहीं भरे जा सके। प्रदेश में सड़को के निर्माण में भ्रष्टाचार हो रहा है.अखिलेश ने कहा कि,भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों का 15 लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया गया.उन्हें फिर कर्ज दिया गया.जिनका कर्ज माफ किया था उन्होंने इलेक्टोरल बांड खरीदा,इसका ब्यौरा अब एसबीआई सुप्रीम कोर्ट को नहीं दे रहा है।

Read More:आजमगढ़ आज विकास का नया अध्याय लिख रहा’PM Modi की यूपी से हुंकार

भाजपा सरकार ED,CBI और IT का दुरुपयोग कर रही है-अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रही है.इन संस्थाओं को जानबूझकर लोगों को डराने के लिए भेजा जाता है.अखिलेश यादव ने कहा कि,भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.प्रदेश की पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है,पिछले 7 सालों में पुलिस विभाग की तमाम शिकायतें आयी हैं.पुलिस रक्षा करने के बजाय भक्षक बन गई है.आम जनता और गरीब लोग न्याय के लिए किसके पास जाएं? कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का दावा जीरो हो चुका है।वहीं लोकसभा चुनाव में आचार संहिता को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि,हम आचार संहिता तब मानेंगे जब डीजीपी,मुख्य सचिव और बड़े पदों पर बैठे अधिकारियों को हटा दिया जाएगा.पिछली सरकारों में ऐसा होता आया है कि,चुनाव के समय बड़े अधिकारियों को हटा दिया जाता था।

Share This Article
Exit mobile version