संभल पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बोले-“सरकार में पता नही कहां लीकेज है, सब कुछ लीक हो जाता है”

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 7 चरणों में मतदान होना है. जिसमें से 2 चरणों में मतदान पूरा हो चुका है और अब तीसरें चरण के लिए सभी राजनैतिक दल जोरों शोरों से चुनावी तैयारियों में लग गए है. इसी बीच, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन के संभल के सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क के लिए जनसभा करने लोकसभा क्षेत्र की बिलारी विधानसभा क्षेत्र के गांव स्योंडारा में पहुंचे. इस दौरान सपा प्रत्याशी जियाउर्रहमान बर्क ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में कहा कि, ये चुनाव मेरे लिए कोई खुशी का चुनाव नहीं है.

Read More:विक्रमादित्य के बयान पर फूटा कंगना का गुस्सा बोली-‘पैसे के बल पर चुनावी मैदान में जिन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी’

वहीं, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “गरीबों के लिए कोई अच्छा इंतजाम नहीं है. हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम आपके राशन की गुणवत्ता अच्छी करेंगे.”

जो हवा चली है उसने भाजपा को पलटने का काम किया

संभल की जनसभा में जीत का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि, “इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए हम आपसे निवेदन करने आए हैं कि वोट कीजिए. पश्चिम उत्तर प्रदेश से जो हवा चली है, उसके बाद भारतीय जनता पार्टी को पलटने का काम किया. नेताजी मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद रहे और आपने उन्हें भी जिताया था. इस बार भारतीय जनता पार्टी का किसी भी लोकसभा में खाता नहीं खुलने वाला है. रामपुर में जीत रहें और मुरादाबाद में तो कमाल कर दिया.”

Read More:किसान की गोली मारकर हत्या से इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी..

जनता 400 पार सीट जिताने नहीं हराने जा रही है

भाजपा के 400 पार मिशन को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल की जनसभा में कहा कि, “हम लोगों के लोकप्रिय डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को श्रद्धांजलि देने का ये चुनाव है. हम लोगों ने ऐसे इंसान को खोया, जो दिल और दिमाग से साफ था. अपने लोगों के लिए हमेशा खड़े रहते थे. बीजेपी वाले तो खून पी रहे हैं, बीजेपी के लोगों को हवा का रुख नहीं पता है. जनता 400 पार सीट जिताने नहीं हराने जा रही है.”

Read More:‘करो या मरो’ के लिए गुजरात टाइटंस से जीत हासिल करने के लिए भिडे़गी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बिना किसानों के खुशहाल हुए विकसित भारत नहीं बन सकता

संभल की जनसभा को संबोधित करने के दौरान किसानो की बात करते हुए भाजपा पर जमकर हमला किया. उन्होनें ने कहा कि, किसान भाई यहां बैठे हैं. उनको विश्वास दिलाया था, दोगुनी आमदनी होगी. सरकार ने किसान को उसकी मेहनत की लागत नहीं दिलाई. लगातार महंगाई बढ़ाकर किसानों की लागत बढ़ा दी. कीटनाशक, पेट्रोल-डीजल महंगा कर दिया, हमारे प्रधानों ने हमारा सहयोग कर दिया. प्रधानों के बल पर ही विकसित यात्रा सफल हुई है.

इसी वजह से इस बार किसान इन्हें वोट देने नहीं जा रहे हैं. किसानों के विरोध के बाद सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. इंडिया की सरकार बनेगी तो किसानों को एमएसपी दिलाएंगे और कर्ज भी माफ कराएंगे. इन्होंने 16 हजार करोंड़ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया. बिना किसानों के खुशहाल हुए विकसित भारत नहीं बन सकता है.

Read More:“संदेशखाली में लोगों की रक्षा के लिए NSG कमांडो को भी उतरना पड़ा”,बंगाल के हालात पर ममता दीदी पर बरसे BJP अध्यक्ष

सरकार में पता नहीं कहां लीकेज है, सब कुछ लीक हो जाता है

बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, “जब से ये लोग सरकार में आए हैं, इन्होंने नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. नौजवानों को बीजेपी की झूठी बात और वादे याद हैं. सरकार ने पेपर लीक कर दिया. सरकार में पता नहीं कहां लीकेज है, सब कुछ लीक हो जाता है.

बीजेपी सरकार ने 60 लाख बच्चों के भविष्य पर पानी फेर दिया. बीजेपी का हर लोकसभा सीट पर 225000 वोट कम हो गया है. इन्होंने फौजी की नौकरी को अग्निवीर बना दिया. 4 साल की नौकरी कर दी, अग्निवीर वाली योजना हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते. ना पेंशन है ना आपका कोई सम्मान है. उनकी नौकरी आने वाले समय में 3 साल की हो जाएगी.”

Read More:जवानों से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर,दो जवान की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल..

Share This Article
Exit mobile version