सपा प्रमुख Akhilesh Yadav ने किसान संगठनों के आंदोलन पर केंद्र सरकार पर बोला हमला…

Mona Jha
By Mona Jha

Etawah News:लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी को आरएलडी से बड़ा झटका लग चुका है. और इधर उसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा देकर अखिलेश यादव के लिए और सारी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं साथ ही पल्लवी पटेल के भी चुनाव से पहले बदले-बदले से तेवर नजर आ रहे हैं।बीते दिन इटावा में एक शादी समारोह में सपा सांसद रामगोपाल यादव के साथ अखिलेश यादव भी पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है.मीडिया के सवालों का जवाब देने के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि,राजनीति में ऐसा समय आता है उस समय को हम देख रहे हैं आदमी को अपने आप को धोखा नहीं देना चाहिए।

Read More:किसान आंदोलन पर Rakesh Tikait की सलाह ‘समाधान निकाले सरकार किसान वापस नहीं जाएगा’

किसानों का सवाल नया नहीं है-अखिलेश यादव

वहीं किसानों के जुड़े मुद्दे पर सपा प्रमुख ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि,किसानों का सवाल कोई नया नहीं है इससे पहले कई किसान संगठनों ने एमएसपी की मांग की थी और किसानों के लिए कानून बने इसकी मांग की थी.जिस सरकार ने 3 काले कानून बनाए हों जिसमें 800 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान दे दी हो और जब चुनाव आया तो सरकार ने तीन कानूनों को वापस ले लिया।अखिलेश यादव ने बताया कि,एमएसपी का कानूनी अधिकार किसानों को मिलना चाहिए जब एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से आपने सम्मानित किया हो और चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दे रहे हैं तो किसानों को क्यों भूल रहे हो इससे पता चलता है सरकार की नीयत साफ नहीं है।

Read More:“भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा”- PM मोदी

दुनिया में सबसे ज्यादा भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर हैं-अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने इटावा में बनवाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर को लेकर बताया कि,जब मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा और आपको भी वहां लेकर चलूंगा इस पर तभी बोलूंगा।वहीं सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान पर अखिलेश यादव ने कहा,ओमप्रकाश राजभर जो कह रहे है वो सही कह रहे होंगे जब देश का किसान सरकार के खिलाफ खड़ा हो सरकार हर हथकंडा अपना रही है जिससे कि किसानों की आवाज दबाई जा सके.जिस दिन किसान मजबूत दिखाई देगा उस दिन देश भी मजबूत होगा।पीएम मोदी के अबुधावी में भव्य हिंदू मंदिर के उद्धघाटन किए जाने पर अखिलेश ने कहा,दुनिया मे जो मंदिर बन रहे है वो कोई नए मंदिर नही हैं.दुनिया में सबसे ज्यादा मंदिर भगवान श्रीकृष्ण के हैं दुनिया के कोने-कोने में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर हैं भगवान श्रीकृष्ण वहां भी पहले ही चले गए थे।

Share This Article
Exit mobile version